हरदोई में मनाया गया हनुमान जी का जन्मोत्सव : राम जानकी मंदिर में हुआ पवनपुत्र का महाभिषेक और श्रृंगार

UPT | हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया

Nov 01, 2024 14:04

हरदोई के श्रीराम जानकी मंदिर में हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया गया। मंदिर में वैदिक मंत्रों का जाप किया गया और षोडशोपचार विधि-विधान से पूजा कर सुंदरकांड और चालीसा का पाठ किया गया।

Short Highlights
  • राम जानकी मंदिर में हनुमान जी का शृंगार कर छप्पन भोग लगाकर नैवेद्य अर्पण किया गया 
  • राम जानकी मदिर में सामूहिक रूप से हुआ सुंदरकांड का पाठ 
Hardoi News : हरदोई के श्रीराम जानकी मंदिर में पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया गया। मंदिर में वैदिक मंत्रों का जाप किया गया और षोडशोपचार विधि-विधान से पूजा कर सुंदरकांड और चालीसा का पाठ किया गया। हनुमान जी का पूजन कर महाभिषेक कर शृंगार किया गया और छप्पन भोग लगाया गया।

षोडशोपचार विधि से महाभिषेक व स्नान कराया गया 
कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि पर हनुमान जी के जन्मोत्सव पर पुजारी मैथिली शरण शास्त्री ने षोडशोपचार विधि से महाभिषेक व स्नान कराया। हनुमान जी का पूजन व महाभिषेक राकेश अग्रवाल ने दूध, दही, घी, शहद, शक्कर और पंचामृत से किया। हनुमान जी का शृंगार कर छप्पन भोग लगाकर नैवेद्य अर्पण किया। 


सामूहिक रूप से हुआ सुंदरकांड का पाठ 
भक्तों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा का पाठ बड़े भक्ति भाव से किया। हनुमान जी के जन्म की आरती कर भक्तों ने भजन व बधाई गीत गए।

यह भक्तजन रहे मौजूद 
इस दौरान जियो जियो महारानी, अंजनी तेरो लाल, राम रंगीले परम हठीले, महासंभु प्रगट्यो तेरो बाल। सहित कई भजनों के माध्यम से जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने अपने-अपने ढंग से श्री हनुमान जी महाराज का पूजन-अर्चन वंदन व प्रार्थना स्तुति कर परिवार की कुशलता, सुख समृद्धि, संपन्नता व शांति के लिए प्रार्थना की। पंडित विनीत पांडे व श्याम सुंदर शुक्ला ने सहयोग दिया। इस मौके पर राकेश अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, संजय गुप्ता, उदय अग्रवाल, कैलाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Also Read