हरदोई में बिक रहा फफूंदयुक्त दही बड़ा: मिर्चाराम स्वीट हाउस पर ग्राहकों को सड़ा हुआ खाना परोसने का आरोप, वीडियो वायरल

UPT | मिर्चाराम स्वीट हाउस से बेचा गया सड़ा हुआ दही बड़ा

Nov 03, 2024 11:34

हरदोई की एक प्रसिद्ध और नामची दुकान में ग्राहकों को फंगस लगे दही बड़े दिए गए। ग्राहकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। मामला शहर के मिर्चाराम स्वीट हाउस का बताया जा रहा है।

Short Highlights
  • प्रसिद्ध और नामचीन दुकान में ग्राहकों को दिए गए फंगस लगे दही बड़े
  • ग्राहकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
  • अभी तक खाद्य विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पहले लाखन के नाम से और अब मिर्चाराम स्वीट हाउस के नाम से प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। यहां पर ग्राहक द्वारा दुकान से सड़ा हुआ फफूंदीयुक्त दही बड़ा बेचने का आरोप लगाया गया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

मिर्चाराम स्वीट हाउस कर रहा ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ 
हरदोई में कभी रसगुल्ला के लिए फेमस मिर्चाराम स्वीट हाउस अब बढ़ती हुई भीड़ के बीच सड़ा हुआ समान परोसने लगा है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पैकिंग डिब्बे में फफूंदी युक्त सड़ा हुआ दही बड़ा बेचने का आरोप लगाया गया है। वीडियो में यह दिखाया जा रहा है कि एक प्लास्टिक के डिब्बे में दही बड़े पैकिंग करके बेचे गए थे, खोलने पर दही बड़ा अंदर से काला और सड़ा हुआ फफूंदी युक्त निकला है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद में अभी तक प्रशासन के किसी भी अधिकारी की कोई भी कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। खाद्य विभाग पूरी तरीके से सोया है। फिलहाल मिर्चाराम स्वीट हाउस की तरफ से इस मामले में कोई सफाई नहीं आई है और उत्तर प्रदेश टाइम्स भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।


हरदोई में खाद्य विभाग कर रहा सिर्फ खानापूर्ति 
हरदोई जनपद में त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में खुलेआम मावा युक्त मिठाइयां खाद्य सामग्री धड़ल्ले से बेची जा रही है, जिससे ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पूरे जनपद में कबाब पराठा जैसी कई फास्ट फूड की खाद्य सामग्री नियम विरुद्ध बेची जा रही है जहां पर साफ सफाई का अभाव रहता है लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से कोई भी कार्रवाई  नहीं की जा रही है अंदर खाने से दुकानदार मिली भगत का संकेत दे रहे हैं।

Also Read