Lucknow News : मजदूरों की मौत के बाद जागा जल निगम एमडी ने जारी किया आदेश, लापरवाही बरती तो होगी FIR

UPT | 1 मई को हुई थी दो मज़दूरों की मौत

May 06, 2024 16:48

लखनऊ में सीवर की सफाई के दौरान हुई पिता पुत्र की मौत के बाद जल निगम की खुली नींद जल निगम के एमडी ने कार्यस्थल के लिए जारी किया आदेश....

Lucknow : दो सफाई कर्मी मजदूरों की मौत के बाद जागा जल निगम एमडी ने जारी किया आदेश बिना सुरक्षा उपकरण के अगर मजदूरों से काम कराया गया तो संबंधित फर्म और विभागीय इंजीनियरों पर भी होगी कार्यवाही।

लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहीद स्मारक के पास बीते 1 मई को दो मजदूर पिता पुत्र की सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से मौत हो गई थी जिसके बाद जल निगम के अधिकारियों और संबंधित संस्थान पर कार्यवाही भी की गई। वहीं अब जल निगम के एमडी द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बिना सुरक्षा मानक के अगर मजदूरों से काम कराया जाएगा तो संबंधित संस्था और विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी साथ ही यह भी कहा गया है कि सीवर और जल निगम की बाकी योजनाओं में सिर्फ वही मजदूर काम कर सकते हैं जिनका पंजीकरण श्रम विभाग में है। पंजीकृत मजदूरों के साथ अगर कोई हादसा होता है तो श्रम विभाग का बीमा और बाकी योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल सकेगा।

बोर्ड पर होंगे नंबर- जल निगम के एचडी द्वारा जारी किए गए आदेश में यह कहा गया है कि जिस भी जगह काम चल रहा हो वहां पर बोर्ड लगाकर सभी आकस्मिक सेवाओं के नंबर लिखे जाने अनिवार्य हैं। कार्यस्थल पर लगाए गए बोर्ड में फायर विभाग, चिकित्सा सेवा, अपर जिला अधिकारी, विभागीय इंजीनियर के नंबर लिखे होंगे।

जल निगम को यह रखना होगा ध्यान- जल निगम के एचडी के आदेश में कुछ आवश्यक बातें हैं जिन्हें जल निगम को ध्यान रखना होगा सीवर लाइन बिछाने के साथ ही मैनहोल का निर्माण वह उसकी सफाई के लिए निर्धारित मानक के हिसाब से ढक्कन को खोला जाएगा जिससे सीवर में मौजूद जहरीली गैस बाहर निकल सके वहीं सफाई से पहले ऑक्सीजन लेवल की भी जांच की जाएगी। कार्यस्थल पर प्राथमिक चिकित्सा किट रखना भी अनिवार्य कर दिया गया है वही काम के दौरान विद्युत संबंधी इंतजाम भी जल निगम को करने होंगे खुदाई के दौरान यातायात डायवर्सन करना भी जल निगम द्वारा किया जाएगा वहीं इसके साथ-साथ सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, सेफ्टी बेल्ट, रस्सी आदि के साथ ही श्रमिकों को मैनहोल में उतर जाएगा अगर मैनहोल की सफाई के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित फार्म के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी साथ ही विभागीय अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

Also Read