Lucknow News : लालबाग और तालकटोरा का AQI सबसे ज्यादा, जिलाधिकारी ने किया औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण

UPT | एक्यूएमएस सेन्टर का भी किया निरीक्षण

Nov 23, 2024 19:52

लखनऊ में लालबाग और तालकटोरा में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच शनिवार शाम जिलाधिकारी मौके पर निकलें। जिलाधिकारी ने इन इलाकों में जाकर स्थितियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

Lucknow News : जनपद का एक्यूआई बेहतर बनाने की दिशा में और यातायात प्रदूषण तथा निर्माण कार्य आदि से होने वाले प्रदूषण नियंत्रण के संबंधत में संबंधित विभागों को दिये गये निर्देशों के तहत शनिवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी को नहीं मिली कमियां
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया गया कि नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस  प्रदूषण नियंत्रण के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों के अनुसार काम कर रहे हैं। निर्माण संबंधी सामानों को ढककर रखा जा रहा है। साथ ही नगर निगम की ओर से सड़कों पर नियमित जल का छिड़काव किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाइयों ने भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।



एक्यूएमएस सेंटर का भी किया निरीक्षण
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक आस्थान तालकटोरा में एक्यूएमएस सेन्टर का निरीक्षण किया गया। इसके बाद संबंधित को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। प्रदूषण से संबंधित संवेदनशील प्लाईवुड की इकाइयों का भी भ्रमण किया गया तथा उनके उत्पादन के प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को संज्ञान में आया कि कुछ संस्थानों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए संयंत्र तो उपलब्ध है। लेकिन, वह पूरी तरह से कार्यशील नहीं हैं, जिसके संबंध में निर्देश दिए गए कि प्रदूषण नियंत्रण के सभी संयंत्रों को पूरी तरह से कार्यशील किया जाए। अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

लालबाग इलाके में भी किया निरीक्षण 
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार लालबाग स्थित दयानिधान पार्क भी पहुंचे और पार्क में स्थित एक्यूएमएस सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में एयर क्वॉलिटी अच्छी बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हमे जन सहयोग की भी जरूरत है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी वासियों से अपील की गई के एयर क्वॉलिटी को बनाए रखने के लिए सभी नगर वासियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी है। 

लालबाग और तालकटोरा का AQI सबसे ज्यादा 
उन्होंने बताया कि अभी जनपद का ओवरऑल AQI 192 है। लेकिन, जो 6 स्टेशन है जहां से AQI का डेटा कलेक्ट किया जाता है, उसमें दो स्टेशनों लालबाग और तालकटोरा का AQI सबसे ज्यादा है। इसमें सभी नगर वासियों से अनुरोध है कि व्हीकुलर एमिशन पर नियंत्रण करते हुए एयर क्वॉलिटी को बेहतर बनाए। वाहनों से जो धुआं निकलता है उसमें कार्बन मोनो ऑक्साइड व अन्य तरह के तत्व निकलते हैं और जो C&D वेस्ट है उससे उड़ने वाली धूल भी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स पर प्रभाव डालती है। वाहनों से निकलने वाले धुएं के लिए नगर वासियों से अनुरोध किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक साधनों जैसे बस-मेट्रो का प्रयोग करे। ट्रैफिक सिग्नल पर जहां लाइट रेड हो तो वहां वाहन का इंजन बंद कर दें।

Also Read