महाकुंभ 2025 : लखनऊ के सभी बस स्टेशनों से चलेंगी महाकुंभ स्पेशल बसें, कार्मिकों को साप्ताहिक के अलावा नहीं मिलेगी छुट्टी

UPT | महाकुंभ स्पेशल बसें।

Dec 13, 2024 13:23

राजधानी के सभी बस स्टेशनों से महाकुंभ स्पेशल बसें चलेंगी। हर 10 मिनट पर एक बस संगम नगरी के लिए रवाना किए जाने की तैयारी है।

Lucknow News : महाकुंभ मेला भारत में सबसे बड़ा धार्मिक समागम है। इसमें देश-विदेश से करोड़ों लोग शामिल होते हैं। प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ अगले माह शुरू हो रहा है। राजधानी के सभी बस स्टेशनों चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध से महाकुंभ स्पेशल बसें चलेंगी। हर 10 मिनट पर एक बस संगम नगरी के लिए रवाना किए जाने की तैयारी है। बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने और बसों की 18 बिंदुओं पर जांच करके ही रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं। महाकुंभ मेला अवधि में कार्मिकों को साप्ताहिक के अलावा छुट्टियां नहीं दी जाएंगी।

लखनऊ क्षेत्र से चलेंगी 400 बसें
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 27 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। लखनऊ क्षेत्र से महाकुंभ के लिए 400 बसों का आवंटन किया गया है। राजधानी के प्रमुख बस स्टेशनों के अलावा रायबरेली और बाराबंकी से भी बसों का संचालन किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि सभी एआरएम को निर्देशित किया गया है कि वे मेला अवधि के दौरान बस स्टेशनों की सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। हर बस को 18 विशेष बिंदुओं पर जांच करके ही कार्यशाला से रवाना किया जाए।



बस स्टेशनों पर मिलेंगी ये सुविधाएं
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बस स्टेशनों पर उचित प्रकाश व्यवस्था, वाटर कूलर, बसों के आवागमन की घोषणा, रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाएं, शिशु देखभाल कक्ष, व्हीलचेयर, सीसीटीवी, चालक और परचालक के लिए विश्राम कक्ष, यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान और महाकुंभ के लिए हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से बनाई जाए। इसके अलावा अगर बस 200 किलोमीटर यात्रा करके पहुंची हो तो उसकी सफाई जरूर की जाए। उसके बाद ही यात्रियों को बैठाया जाए। सभी बसों का संचालन निर्धारित समय सारिणी के अनुसार किया जाएगा।

Also Read