यूपी में नौ चिकित्साधिकारियों का तबादला : पांच जिलों में नए सीएमओ तैनात

UPT | पांच जिलों में नए सीएमओ तैनात।

Dec 14, 2024 20:12

यूपी में एक बार फ‍िर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए गए। शनिवार को योगी सरकार ने नौ चिकित्सा अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया।

Lucknow News : यूपी में एक बार फ‍िर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए गए। शनिवार को योगी सरकार ने नौ चिकित्सा अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। इसमें प्रयागराज, औरैया, मुजफ्फरनगर, श्रावस्ती और कानपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) तैनात किए गए हैं।

सुनील तेवतिया बने मुजफ्फरनगर के सीएमओ
डॉ. सुनील तेवतिया मुजफ्फरनगर के सीएमओ नियुक्त किए गए हैं। वहीं, औरैया का सीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार को बनाया गया है। इसी तरह डॉ. अशोक कुमार को श्रावस्ती, डॉ. अरुण कुमार को प्रयागराज का सीएमओ नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक रंजन का तबादला हो गया। उनकी जगह पर अब हरिदत्त नेमी नए सीएमओ होंगे।

Also Read