बीकेटी में नरपत की हत्या का खुलासा : पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम, हत्यारोपी गिरफ्तार

UPT | बीकेटी में नरपत की हत्या का खुलासा

Dec 14, 2024 21:24

बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में नौ दिसम्बर को हुई नरपत उर्फ सोनू (35) हत्या का पुलिस ने शनिवार को राजफाश कर दिया। हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी।

Lucknow News : बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में नौ दिसम्बर को हुई नरपत उर्फ सोनू (35) हत्या का पुलिस ने शनिवार को राजफाश कर दिया। हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी। आरोपी ने हत्या कर शव को आलू के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कुबूल ली है।

आरोपी के खेत में चली गई थी गाय
अपर पुलिस उपायुक्त जितेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि रजनीश उर्फ छोटू निषाद पुत्र केशव को गिरफ्तार किया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह नरपत से रंजिश रखता था। लगभग आठ महीने पहले रजनीश के खेत में नरपत की गाय घुस गई थी। फसल को नुकसान पहुंचने के कारण नरपत और रजनीश के बीच विवाद हुआ था, जिससे रजनीश ने नरपत के प्रति रंजिश पाल ली।



खेत में मिला था शव
बीकेटी थाना क्षेत्र में बीते 10 दिसम्बर को रैथा गांव के मजरा अस्थल गांव के रहने वाले नरपत उर्फ सोनू की शाव आलू के खेत में मिली थी। मृतक की मां ने बीकेटी थाना में लिखित तहरीर दी थी। बीकेटी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे किसान पथ अंडर पास से दबोच लिया। 

Also Read