नवजात बच्ची की निजी अस्पताल में मौत : परिजनों ने स्टाफ पर लगाया ओवरडोज इंजेक्शन देने का आरोप, कार्रवाई की मांग

UPT | ऊंचाहार कोतवाली।

Dec 14, 2024 14:57

संदिग्ध परिस्थितियों में 9 महीने की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलास्तर पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया है।

Raebareli News : संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान 9 महीने की नवजात बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर के ऊपर आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही बरतने के चलते बच्ची की मौत हो गई। पूरे मामले में परिजनों द्वारा जिले स्तर पर तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है।



डॉक्टर और नर्सिंग होम स्टाफ पर ओवरडोज इंजेक्शन देने का आरोप
मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदारीगंज इलाके का है। जहां पर एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए आई नवजात 9 महीने की बच्ची की डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हो गई है। परिजनों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बच्ची को इलाज के लिए रात में निजी नर्सिंग होम में  भर्ती कराया गया था। जिस दौरान वहां पर डॉक्टर या नर्सिंग होम स्टाफ द्वारा बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दे दिए गया जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई है।

घटना के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम के सामने जमकर हंगामा काटा 
घटना होने के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम के सामने जमकर हंगामा काटा। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझ कर थाने पर और उच्च अधिकारियों को नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर देने की बात कही थी। इस पूरे मामले को लेकर सी एच सी के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया है कि मामले की जानकारी अभी तक मेरे पास नहीं है, मामले में जानकारी करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

ये भी पढ़े : अतुल सुभाष सुसाइड केस : पत्नी निकिता परिवार सहित पहुंची हाईकोर्ट, दाखिल की अग्रिम जमानत अर्जी

Also Read