Raebareli News : एटीएम में इस तरह छेड़छाड़ करके पैसे निकाल लेता था शातिर चोर, जानें पूरा मामला

UPT | पकड़ा गया शातिर चोर

Sep 27, 2024 00:43

एटीएम से छेड़छाड़ व कार्ड बदलकर धोखाधडी करके रकम निकालने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त रुद्र प्रताप...

Raebareli News : एटीएम से छेड़छाड़ व कार्ड बदलकर धोखाधडी करके रकम निकालने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त रुद्र प्रताप सिंह पुत्र सुरेश बहादुर सिंह निवासी पश्चिम गांव किठावर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के कस्बा सलोन मे लगे इण्डिया वन एटीएम से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में उसे भेज दिया है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अभियुक्त की पकड़ हो पाई थी।



गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पहले से खाली एटीएम में जाकर पैसे निकलने वाली जगह पर एल्यूमीनियम लगी प्लास्टिक की पट्टी चिपका देता था। जब कोई व्यक्ति पैसे निकालने आये तो पैसे अटक जाते थे। जिससे वह व्यक्ति सोचता था कि तकनीकी समस्या के कारण पैसे नही निकले है। पैसा निकालने आये व्यक्ति के जाते ही मौका पाकर अभियुक्त पट्टी हटाकर पैसे निकाल लेता था। साथ ही उसके पास से बरामद एटीएम कार्डो के संबंध में पूछने पर बताया कि वह धोखाधडी से लोगों के पासवर्ड जानकर कार्ड बदल लेता था और पैसे निकाल लेता था।

एटीएम कार्ड, मोबाइल व मोटर साइकिल बरामद
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से 4 एटीएम कार्ड, 3 प्लास्टिक की पट्टी सिल्वर रंग, 1 फेवीक्विक, 1 पेचकश, 1 कटर, 1 सैमसंग मोबाइल, 1 आधार कार्ड, 1 पेन कार्ड, 1 वोटर आईडी कार्ड भी बरामद की है। साथ  ही उसके पास से एक मोटर साइकिल प्लेटिना वाहन संख्या- UP33BN2963 भी मिला है।

Also Read