रायबरेली में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की : मां और भाई घर से बाहर गए थे, अकेली युवती ने उठाया यह कदम

फ़ाइल फोटो | प्रिया तिवारी

Dec 13, 2024 11:37

रायबरेली में एमए प्रथम वर्ष की छात्रा की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के समय मां और भाई घर से बाहर गए थे। पुलिस जांच में परिवार के सदस्यों से पूछताछ जारी है।

Raebareli News : घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मां और भाई घर से बाहर गए थे
मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगवतीपुर गांव का है। जहां पर रहने वाले संपूर्णानंद तिवारी की बेटी प्रिया तिवारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रिया तिवारी (30 वर्ष) एमए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। ग्रामीणों के अनुसार प्रिया तिवारी की मां अपने बेटे के साथ मायके गए हुए थे, जबकि उसकी बड़ी बहन प्रयागराज में कंपटीशन की तैयारी कर रही है। करीब 12:00 बजे प्रिया तिवारी की मां और बहन ने उससे फोन पर बात की थी, जब 2:00 बजे मां और भाई वापस लौटे तो प्रिया का शव बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला। 

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी तत्काल थाना प्रभारी गदगंज को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया पूरा मामला आत्महत्या का लग रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट आने तथा मामले में तथ्य निकलवाने के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Also Read