UP News : यूपी में 53 जिलों के एआरटीओ का वेतन रुका, इस मामले में हुई कार्रवाई

UPT | यूपी में 53 जिलों के एआरटीओ का वेतन रुका

Sep 27, 2024 22:18

वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक जुर्माना वसूलने का लक्ष्य पूरा न करने पर परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सख्त कार्रवाई की है।

Lucknow News : वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक जुर्माना वसूलने का लक्ष्य पूरा न करने पर परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने 53 जिलों के एआरटीओ (प्रवर्तन) का सितम्बर का वेतन रोकने का आदेश दिया है।

इसलिए हुई कार्रवाई
अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) एक सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जुर्माना वसूलने का लक्ष्य इन 53 जिलों में पूरा नहीं किया जा सका है। इस वजह से यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय स्तर से लगातार निर्देश दिए जाते हैं कि फील्ड में तैनात अधिकारी जुर्माना वसूलने के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि प्रवर्तन अधिकारी अपने-अपने जनपदों में जुर्माना वसूलने में दिलचस्पी नहीं नहीं दिखा रहे हैं, जोकि शासन और मुख्यालय के निर्देशों की अवहेलना है। 

Also Read