Lucknow News : मुख्य चिकित्सा अधिकारी का औचक निरीक्षण, इस सीएचसी पर मिली खामियां

UPT | निरीक्षण करते मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Nov 23, 2024 19:33

लखनऊ जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई के साथ सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए

Lucknow News : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. बी. सिंह ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बख्शी का तालाब और इटौंजा का निरीक्षण किया। बीकेटी सीएचसी में निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह स्वास्थ्य इकाई एंक्वास प्राप्त है, इसे अपनी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तथा इंफ्रा स्ट्रक्चर के लिए ही राष्ट्रीय स्तर का यह मानक मिला है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि इसको बनाए रखें और यह मानक आगे भी इस स्वास्थ्य इकाई को मिले।

सेवाओं को बेहतर करने की दी हिदायत
इटौंजा सीएचसी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इमरजेंसी सहित अन्य सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को स्वास्थ्य सेवाओं व साफ सफाई को और बेहतर करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि लाभार्थियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उनकी प्रोत्साहन राशि का समय से भुगतान करें तभी उनका स्वास्थ्य विभाग के प्रति विश्वास बढ़ेगा। 



स्वास्थ्य इकाई पर आने वाले लोगों को दें योजनाओं की जानकारी
सीएमओ ने कहा कि इसके साथ ही स्वास्थ्य इकाई पर आने वाले और अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दें और अधिक से अधिक लोगों को इनसे जोड़ें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी यही कहना है कि समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति की इन सेवाओं और योजनाओं तक पहुंच हो। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.पी.सिंह भी मौजूद रहे।

Also Read