सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप : शानदार जीत के साथ पीवी सिंधु का फाइनल में प्रवेश, चीन की खिलाड़ी से होगी खिताबी जंग 

UPT | शानदार जीत के साथ सिंधु फाइनल में पहुंची

Nov 30, 2024 20:19

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शनिवार को महिला एकल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली।

Lucknow News : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शनिवार को महिला एकल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में हरियाणा की उन्नति हूडा को 21-12, 21-9 से पराजित किया। अब टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में एक दिसंबर को पीवी सिंधु का सामना 119वीं रैंकिंग पर काबिज चीन की लुओ यू वू से होगा। वहीं, मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी ने फाइनल में प्रवेश किया है। 

सेमीफाइलन में उन्नति हूडा को हराया
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट नंबर एक पर खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा की 17 वर्षीय खिलाड़ी उन्नति हूडा को पीवी सिंधु के आगे काफी संघर्ष करना पड़ा और कुछ मौकों पर उन्होंने अच्छे शॉट भी लगाये लेकिन सिंधु के अनुभव के आगे वो कमजोर पड़ गई। सिंधु ने शानदार स्मैश और ड्राप के जरिये युवा खिलाड़ी को कोर्ट में खूब दौड़ाया और पहला गेम 21-12 से अपने नाम करते हुए अपनी जीत भी पक्की करती हुई नजर आई। दूसरे गेम में हूडा ज्यादा देर तक सिंधु के सामने टिक नहीं सकी और यह गेम भी बड़ी आसानी से 21-9 के साथ सिंधु ने अपने नाम करते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।



सिंधु ने की हूडा की तरीफ
मैच के बाद सिंधु ने कहा कि मैं अपने खेल में निरंतर सुधार कर रही हूं। कल के मैच में चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और आज के मैच में मैने कम गलतियां की। इस दौरान सिंधु ने युवा खिलाड़ी हूडा की तारीफ करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ी में काफी प्रतिभा है। वह बहुत अच्छा खेली। पेरिस ओलंपिक को कड़वा अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी के लिए एक नया दिन कुछ कर दिखाने को होता है और उन्होंने पेरिस ओलंपिक से मिली निराशा से उबरते हुए अपने प्रदर्शन को सुधारने में ध्यान दिया है।  

ध्रुव-तनीषा की जोड़ी ने फाइनल में बनाई जगह
मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी चीन के झोउ झी होंग और यांग जिया यी को 21-16, 21-15 से परातिज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने यह मुकाबला 42 मिनट में जीता। अब ध्रुव और तनीषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी फाइनल में थाइलैंड की डेचापोल पुवारानुक्रोह और सुपिसारा पेसमप्रान से भिड़ेगी। वहीं महिला युगल में दूसरी वरीय भारतीय जोड़ी त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पुलेला ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है।

Also Read