UP Police Constable Result : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बाद कट ऑफ भी जारी

UPT | यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद कट ऑफ भी जारी

Nov 21, 2024 13:44

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के परिणाम के साथ ही कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। आज गुरुवार, 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया...

Lucknow News : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के परिणाम के साथ ही कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। आज गुरुवार, 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया, जिसके कुछ ही समय बाद इसका कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि इसकी लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण का आयोजन 23, 24 और 25 अगस्त को किया गया, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त को हुई थी। इन दोनों चरणों में कुल 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

जानें कितनी गई कटऑफ

  • अनारक्षित श्रेणी में पुरुष अभ्यर्थी का कटऑफ 214 अंक
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे का कटऑफ 75
  • अनारक्षित वर्ग से भूतपूर्व सैनिकों के लिए कटऑफ 100
  • अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 203
  • EWS पुरुष का कटऑफ 187, EWS महिला के लिए 180
  • OBC श्रेणी में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 198
  • OBC श्रेणी में महिला अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 189
  • OBC श्रेणी में भूतपूर्व सैनिकों के लिए कटऑफ 59 अंक
  • SC श्रेणी में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 178 अंक
  • SC श्रेणी में महिला अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 169 अंक
  • ST श्रेणी में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 146 अंक
  • ST श्रेणी में महिला अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 136 अंक


कुल इतने परीक्षार्थी हुए पास
इस यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 1,74,316 उम्मीदवार पास हुए हैं, जबकि भर्ती के लिए कुल 60,244 पद उपलब्ध हैं। इस भर्ती में महिलाओं के लिए कुछ सीटें रिजर्व रखी गई हैं। महिलाओं के लिए कुल 20 प्रतिशत यानी 12,049 पद रिजर्व हैं, जबकि शेष 48,195 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं।

अब ये होगा अगला चरण
अब, भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के तहत, पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा। यह चरण केवल क्वालिफाइंग होगा, और जो उम्मीदवार इस चरण को पास करेंगे, उन्हें ही मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी। इसके बाद, सफल उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।


ये भी पढ़ें- UP Police Constable Result : जारी हुआ उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट, इस लिंक पर करें चेक

Also Read