यूपी एसटीएफ की लखनऊ में कार्रवाई : इवेंट ठगी करने वाले 50 हजार के इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य शहरों में भी दर्ज हैं मामले

UPT | अभियुक्त विराज अरविंद त्रिवेदी

Dec 11, 2024 23:28

यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में इवेंट कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने और पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार के इनामी अभियुक्त विराज अरविंद त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया है

Lucknow News : यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में इवेंट कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने और पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार के इनामी अभियुक्त विराज अरविंद त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के प्लासियो मॉल के पीछे से पकड़ा गया। अभियुक्त महाराष्ट्र के पुणे का निवासी है और उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

ठगी के मामलों में फरार था अभियुक्त
सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार, विराज त्रिवेदी ने इवेंट आयोजित कराने के नाम पर लोगों को ठगा और करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया। अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, जिसके बाद उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।



अन्य शहरों में भी दर्ज हैं मामले
अभियुक्त के खिलाफ लखनऊ में 3, गुजरात के भावनगर में 2 और बड़ोदरा में 1 मामला दर्ज है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। यूपी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

Also Read