यूपी एसटीएफ ने पकड़े 39 लाख के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन : दो आरोपी गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी

UPT | एसटीएफ ने पकड़े 39 लाख रुपये के अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन।

Nov 29, 2024 20:43

यूपी एसटीएफ ने ठाकुरगंज के आदर्श नगर बरौरा हुसैन बाड़ी से करीब 39 लाख रुपये मूल्य के अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए हैं। साथ ही इस अवैध व्यापार में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।

Lucknow News : यूपी एसटीएफ ने ठाकुरगंज के आदर्श नगर बरौरा हुसैन बाड़ी से करीब 39 लाख रुपये मूल्य के अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए हैं। साथ ही इस अवैध व्यापार में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाने में जुटी है, जो अवैध रूप से इन इंजेक्शनों की सप्लाई करते हैं।

ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद
एसटीएफ के एएसपी अमित कुमार नागर ने बताया कि शुक्रवार को बालागंज क्षेत्र में एक मकान में छापेमारी की गई, जहां ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को अवैध रूप से भरा जा रहा था। छापेमारी के दौरान दो आरोपी शहजाद और इमरान  अलग-अलग शीशियों में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन भर रहे थे। दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस दौरान औषधि निरीक्षक संदेश मौर्या और निलेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे।



39 लाख रुपये है कीमत
एएसपी ने बताया की गिरफ्तार आरोपी शहजाद और इमरान से करीब 2.22 लाख एमएल ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद हुए हैं, जिनकी बाजार में कीमत लगभग 39.55 लाख रुपये है। इसके अलावा 5230 खाली शीशियां, 9 सीलिंग मशीन और अन्य पैकिंग सामग्री भी बरामद की गई है।

आसपास के जिलों में करते थे सप्लाई
पूछताछ में आरोपी शहजाद ने बताया कि वह लखनऊ और आसपास के जिलों में अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की सप्लाई करता थे। ये इंजेक्शन दिल्ली से पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर के नाम पर मंगाए जाते थे, जिन्हें बाद में अलग-अलग आकार में पैक कर स्थानीय बाजारों में बेचा जाता था। यह इंजेक्शन आमतौर पर किसानों द्वारा पशुओं के दूध निकालने और सब्जियों तथा फलों को जल्दी विकसित करने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे।

Also Read