Meerut LLRM News : मेरठ मेडिकल कॉलेज के दंत शल्य चिकित्सा विभाग में मिलेगी अब डेंटल इंप्लांट की सुविधा

UPT | मेडिकल कालेज के डेंटल विभाग में डेंटल टूथ रिप्लेसमेंट विधि से मरीज का इलाज करने वाली टीम।

May 29, 2024 00:38

मरीज़ ख़ाना चबाकर खाने में अक्षम थी। जिसका पूर्ण निरीक्षण करने के पश्चात मेडिकल कालेज मेरठ के दंत शल्य चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों ने डेंटल इंप्लांट के द्वारा छतिग्रस्त होकर निकले दांतों को...

Short Highlights
  • डेंटल टूथ रिप्लेसमेंट अभी तक बड़े अस्पतालों में ही उपलब्ध 
  • मेडिकल कालेज में डेंटल टूथ रिप्लेसमेंट से कम पैसों में इलाज
  • प्राचार्य आरसी गुप्ता ने दी दंत चिकित्सकों को डेंटल इंप्लांट सुविधा पर बधाई
Meerut News : मेरठ के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में डेंटल इंप्लांट की सुविधा आरंभ हो गई है। अब लोगों को कम दाम पर ही डेंटल टूथ रिप्लेसमेंट विधि से डेंटल इंप्लांट की सुविधा मिल सकेगी। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ में प्राचार्य डॉ० आरसी गुप्ता के नेतृत्व में नित नई-नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। इस क्रम में मेडिकल कालेज मेरठ में डेंटल इंप्लांट की सुविधा शुरू हो गई है।

निचले जबड़े की दाढ़ एवं दांत में कीड़ा लगने के उपरांत
डेंटल विभाग में आई मरीज़ कविता के निचले जबड़े की दाढ़ एवं दांत में कीड़ा लगने के उपरांत पूर्णतः छतिग्रस्त होकर निकल गई थी। जिसके कारण मरीज़ ख़ाना चबाकर खाने में अक्षम थी। जिसका पूर्ण निरीक्षण करने के पश्चात मेडिकल कालेज मेरठ के दंत शल्य चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों ने डेंटल इंप्लांट के द्वारा छतिग्रस्त होकर निकले दांतों को पुनः निर्मित करने का विकल्प दिया। साथ में यह भी बताया की उच्च स्तरीय डेंटल इंप्लांट विधि में फिक्स दांत लगाने के लिए बग़ल के दांतों को घिसने की आवश्यकता नहीं है।

इस विधि को डेंटल टूथ रिप्लेसमेंट में सर्वोत्तम
स्वाभाविकता इस विधि को डेंटल टूथ रिप्लेसमेंट में सर्वोत्तम माना जाता है। अंततः दो इंप्लांट नवनिर्मित उच्च स्तरीयें डेंटल ऑपरेशन थियेटर में लगाए गए। यह सुविधा अब तक केवल बड़े-बड़े प्राइवेट संस्थानों में उपलब्ध थी। ऑपरेशन के बाद मरीज़ पूर्ण रूप से स्वस्थ है। इस ऑपरेशन को मेडिकल कॉलेज मेरठ के दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रियाज़ अहमद, मैक्सिलो फेशियल सर्जन डॉ मनु शर्मा ने संपन्न किया। इस ऑपरेशन में सिस्टर इंचार्ज ज्योति चंदेल तथा देवी प्रसाद आदि का सहयोग रहा। प्राचार्य ने दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रियाज़ अहमद, मैक्सिलो फेशियल सर्जन डॉ. मनु शर्मा  को बधाई दी और भविष्य में इस तरह के ऑपरेशन करने हेतु प्रोत्साहित किया।

Also Read