बागपत में 'जल जीवन मिशन' पर फिर रहा पानी : पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, ग्रामीणों को मिल रहा पीला पेयजल

UPT | जल जीवन मिशन

Dec 14, 2024 20:16

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'जल जीवन मिशन' को बागपत में जल निगम ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है। करोड़ों रुपये की लागत से शुरू की गई...

Baghpat News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'जल जीवन मिशन' को बागपत में जल निगम ने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है। करोड़ों रुपये की लागत से शुरू की गई इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना था, लेकिन बागपत के दो गांवों में इसका बुरा हाल है। जौहड़ी गांव में 3.12 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार तो हो गई, लेकिन अभी तक एक बूंद पानी लोगों तक नहीं पहुंच सका है। वहीं अंगदपुर गांव में 2.81 करोड़ रुपये की परियोजना के तहत बनाए गए पेयजल टंकी में दूषित और पीला पानी पहुंच रहा है। दोनों गांवों में जल निगम द्वारा किए गए काम से लोग नाखुश हैं, जबकि जल निगम ने अपनी वेबसाइट पर परियोजना को सफल और चालू दर्शाया है।

जमीन पर अधूरा कागजों में पूरा हुआ काम
बागपत में 'जल जीवन मिशन' के तहत बड़ौत ब्लॉक के जौहड़ी गांव में पेयजल परियोजना का काम कागजों में तो पूरा दिखाया गया है, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। जल निगम के अभिलेखों में परियोजना मार्च 2024 तक पूरी होने का दावा किया गया है, जबकि धरातल पर 11 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का काम अधूरा पड़ा हुआ है। 3.12 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है और अधिकारियों की लापरवाही से स्थिति खराब होती जा रही है।



गांव में आ रहा पीला पानी
अंगदपुर गांव में 2.81 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल परियोजना का निर्माण हुआ है, लेकिन इसके बावजूद गांव के लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। इस परियोजना के तहत बनी पेयजल टंकी तालाब के किनारे स्थित है, जिससे पानी में पीलापन आ जाता है और यह पीने योग्य नहीं रहता। इसके अलावा, पाइपलाइन में लीकेज की समस्या और पानी का दबाव न होने के कारण आधे गांव में पानी की आपूर्ति भी सही ढंग से नहीं हो रही है।

जल निगम की लापरवाही यह बोले अधिकारी
जल निगम के जूनियर इंजीनियर मोहम्मद हारून ने बताया कि जौहड़ी गांव में पेयजल टंकी को चलाने में शुरुआत में कुछ दिक्कतें आई थीं, जिनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन में लीकेज की समस्या अभी कुछ हद तक बनी हुई है, जिसे ठीक किया जा रहा है और टंकी में पानी भी भरा हुआ है। हारून ने यह भी बताया कि पेयजल परियोजना का डीडीओ निरीक्षण कर चुके हैं और अंगदपुर गांव में पानी की जांच कराई जाएगी।

Also Read