पीएम मोदी अपने मंच से बागपत और बिजनौर के मतदाताओं को भी बड़ा संदेश देंगे। बता दें बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट...
Short Highlights
रैली स्थल पर जुटेगी करीब दो लाख लोगों की भीड़
तैयारी हुई पूरी, भाजपाइयों ने भीड़ जुटाने को झोंकी ताकत
राज्यमंत्री कपिल देव को बनाया रैली का कलस्टर प्रभारी
Meerut News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली को सफल बनाने को भाजपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी मेरठ रैली में करीब दो लाख लोगों की भीड़ जुटाए जाने की संभावना है। पीएम मोदी मेरठ चुनावी रैली के माध्यम से पश्चिम यूपी की पांच लोकसभा सीट को साधेंगे। ये पांच लोकसभा सीट हैंं मेरठ-हापुड, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, कैराना और बुलंदशहर। वहीं पीएम मोदी अपने मंच से बागपत और बिजनौर के मतदाताओं को भी बड़ा संदेश देंगे। बता दें बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट भाजपा और रालोद के गठबंधन के बाद राष्ट्रीय लोकदल के खाते में चली गई है। बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट के प्रत्याशी भी पीएम मोदी की रैली में मंच पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।
रैली को लेकर भाजपा ने बनाई रणनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह पदाधिकारियों के साथ पूरे अपडेट के साथ बैठक कर रहे हैं। धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया, लोकसभा प्रभारी संजीव वालिया, क्लस्टर प्रभारी कपिल देव अग्रवाल, प्रत्याशी अरुण गोविल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यमंत्री दिनेश खटीक, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा और मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा को रैली को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हिंदुत्व और विकास होगा चर्चाओं में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली में हिंदुत्व और विकास योजनाओं पर चर्चा होगी। पश्चिम यूपी को भाजपा कार्यकाल में कई नई योजनाओं की सौगात मिली है। वहीं हिंदुत्व के नाम पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात सीएम योगी अपने प्रबुद्ध सम्मेलनों में कई बार दोहरा चुके हैं। पश्चिम यूपी में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे, रैपिड नमो रेल, गंगा एक्सप्रेस वे और जेवर में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सभी भाजपा सरकार के कार्यकाल की देन हैं। जाहिर सी बात है इन बातों को पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान जरूर उठाएंगे।
एक लोकसभा से सौ से अधिक बसों को लाने का लक्ष्य
मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए हर लोकसभा क्षेत्र से सौ से अधिक बसों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। मेरठ के भाजपा कार्यकर्ताओं को करीब 200 से अधिक बसों में भीड़ लाने की कमान सौंपी है। गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर और शामली से 100 से अधिक बसों को लाने का टार्गेट दिया गया है।