PM Modi rally Saharanpur : पीएम मोदी की रैली के दौरान हादसा : भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर आ रही बस में दौड़ा करंट

UPT | पीएम मोदी की रैली में जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस बिजली के तार की चपेट में आई।

Apr 06, 2024 15:12

भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी की रैली में लेकर जा रही एक बस बिजली के तार में उलझ गई। जिससे बस में करंट दौड़ गया।

Short Highlights
  • बस में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं को बिजली के झटके 
  • बस में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मची चींख पुकार
  • हादसे के समय बस में सवार थे करीब 60 कार्यकर्ता
Saharanpur News : आज शनिवार को सहारनपुर में पीएम मोदी की रैली के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी की रैली में लेकर जा रही एक बस बिजली के तार में उलझ गई। जिससे बस में करंट दौड़ गया। करंट  दौड़ने से बस में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चींख पुकार मच गई। 
हादसे की जानकारी आलाधिकारियों को लगते ही हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते हादसा टल गया। जिस समय हादसा हुआ उस दौरान बस में करीब 60 भाजपा कार्यकर्ता सवार थे। 

बिजली तार व खंभा टूट जाने से बिजली सप्लाई बंद
हादसा उस दौरान हुआ जब गांव चमारी खेड़ा में घुसते समय बस सड़क पर नीचे तक लटके बिजली के तार में फंस गई। इससे बस में करंट दौड़ गया। कार्यकर्ताओं को करंट के झटके लगे। इसके बाद बिजली तार व खंभा टूट जाने से बिजली सप्लाई बंद हो गई और भाजपा कार्यकर्ताओं की जान बच गई। थाना फतेहपुर के गांव बुड्ढा खेड़ा पुंडीर के गौरव राणा के साथ करीब 60 भाजपा कार्यकर्ता एक बस में बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए गांव बुड्ढा खेड़ा पुंडीर से रवाना हुए।
गौरव के मुताबिक, जैसे ही बस गांव चमारी खेड़ा में घुसी इसी दौरान सड़क पर नीचे तक लटक रहे बिजली के तार बस में फंस गए।

बस में अफरा-तफरी मची और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चीख पुकार
बस काफी दूर जाने के बाद बिजली का तार खींचते रहे और बस में सवार भाजपा कार्यकर्ताओं को करंट के जोरदार झटके लगे। इसके बाद बस में अफरा-तफरी मची और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चीख पुकार भी मच गई। इस दौरान बिजली तार खिंचाव पड़ने से खंभा गिर गया और तार टूट गया। बस रुकते ही कार्यकर्ता कूदकर बाहर आने लगे। 
गौरव ने बताया कि वह पिछले काफी समय से आसपास के गांव में लटकी और जर्जर बिजली के तारों को ठीक करवाने के लिए अधिकारियों को कह चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और आज हादसे के रूप में यह मामला एक बार फिर से सामने आ गया। गनीमत रही कि बिजली का तार बीच से टूट गया और भाजपा कार्यकर्ताओं की जान बच गई।

Also Read