Meerut News : जिलाधिकारी ने रैन बसेरों और मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड का किया औचक निरीक्षण

UPT | रैन बसेरा में आराम कर रहे लोगों से बातचीत करते जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा।

Dec 13, 2024 10:02

उन्होंने वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को यूनिफॉर्म में रहने के निर्देश दिए। वार्ड में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त कर

Short Highlights
  • देर रात्रि रैन बसेरों में पहुंचकर परखी सुविधाएं 
  • रैन बसेरों का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश 
  • मेडिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का जाना हाल 
Meerut News : जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बढती ठंड के दृष्टिगत बच्चा पार्क, तिरंगा गेट,शेरगढ़ी, मेडिकल कॉलेज के रेन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाऐं दुरूस्त करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि रात्रि में खुले में  सोने वाले लोगों को रैन बसेरो में ठहराया जाये।

महिलाओं के लिए अलग से की गई व्यवस्थाओं को देखा
उन्होंने रेनबेसरों में महिलाओं के लिए अलग से की गई व्यवस्थाओं को देखा और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरा में आने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए रजाई, कम्बल,अलाव आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : Meerut News : महिला वैज्ञानिक को मानव तस्करी में फंसाने की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 8.30 लाख

तैनात चिकित्सक को यूनिफॉर्म में रहने के निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया उन्होंने वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को यूनिफॉर्म में रहने के निर्देश दिए। वार्ड में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 

Also Read