Noida Metro Restaurant : अब मेट्रो में उठा सकते हैं खाने का लुत्फ, जानिए किस स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा

UPT | Noida Metro Restaurant

Apr 05, 2024 13:21

अब मेट्रो कोच के अंदर रेस्तरां के खाने का लुफ्त उठा सकते हैं। दरअसल, एनएमआरसी ने एक्वा लाइन के सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो कोच में रेस्टोरेंट बनाया है...

Short Highlights
  • एक्वा लाइन के सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन पर बनाया कोच में रेस्टोरेंट
  • सुबह 11:30 से रात 12 बजे तक रहेगा खुला
Noida News : खाने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। अब मेट्रो कोच के अंदर रेस्तरां में खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। दरअसल, एनएमआरसी ने एक्वा लाइन के सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो कोच में रेस्टोरेंट बनाया है। इस रेस्टारेंट में बैठने की व्यवस्था मेट्रो कोच की तरह की गई है जिसमें एक बार में 100 से ज्यादा लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। साथ ही एक मिनी पार्टी का भी आयोजन कर सकते हैं। 

19 अप्रैल को होगा रेस्तरां का उद्घाटन
बता दें कि यह यूपी का पहला मेट्रो कोच रेस्टोरेंट है। जहां आप आराम से बैठकर लंच या डिनर कर सकेंगे। इतना ही नहीं, आप यहां बर्थडे पार्टी या बिजनेस मीटिंग भी कर सकते हैं। मेट्रो कोच रेस्तरां का औपचारिक उद्घाटन 19 अप्रैल को किया जाएगा। फिलहाल यहां कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और आने वाले ग्राहकों से खाने का ऑर्डर भी लिया जा रहा है। 

20 अप्रैल के बाद बुकिंग होगी शुरू 
एक्वा मेट्रो के एक कोच को रेस्तरां में बदल दिया गया है। जिसमें पार्टियों के लिए मेट्रो कोच की बुकिंग 20 अप्रैल के बाद होगी। ग्राहकों के बैठने के लिए कोच के अंदर और बाहर व्यवस्था की गई है। पांच-छह दिन पहले इसकी सॉफ्ट ओपनिंग की गई थी। यहां आए कुछ ग्राहकों से खाने-पीने का ऑर्डर लिया है। रेस्टोरेंट प्रबंधन इसे ट्रेनिंग पीरियड मान रहा है। साथ ही यहां कपल को लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। एनएमआरसी की तरफ यहां से होम डिलीवरी की सुविधा देने के लिए भी तैयारी की गई है। 

सुबह 11:30 से रात 12 बजे तक रहेगा खुला 
बता दें कि कोच रेस्टोरेंट सुबह 11:30 से 12 बजे तक खुला रहेगा। इसे नौ साल के अनुबंध पर एक एजेंसी को दिया गया है। साथ ही यहां आपको मेट्रो जैसी ही अनुभव होगा, क्योंकि कोच की सजावट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि बीच में एक टेबल रखी गई है। कोच के बाहर कवर्ड एरिया में सोफे भी लगाए गए हैं।

Also Read