मारपीट की घटना के आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है
Short Highlights
फ्लैट में कुरान ख्वानी को लेकर हुआ था विवाद
मारपीट करने वाले बजरंगियों पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
एसीपी वेव सिटी को एआईएमआईएम ने सौंपा ज्ञापन
Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक फ्लैट में कुरान ख्वानी मामले ने अब राजनीति रूप ले लिया है। इस मामले में अब एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसीपी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने एसीपी वेव सिटी गाजियाबाद से चित्रावन सोसाइटी में कुरान ख्वानी को लेकर उत्पन्न विवाद में निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
संयुक्त रूप से अनुरोध निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है
एआईएमआईएम पार्टी गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष डॉ. मेहताब अली और महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा ने संयुक्त रूप से अनुरोध निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि मौलाना अफताफ के द्वारा तान्या सैफी के फ्लैट पर कुरान ख्वानी का कार्यक्रम रखा गया था।
विवाद हो गया और फिर मारपीट की गई
जिसमें बाद में विवाद हो गया और फिर मारपीट की गई। मारपीट की घटना के आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। एआईएमआईएम का कहना है कि मामला काफी संवेदनशील और गंभीर है। ऐसे मामले में पुलिस को एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। पुलिस को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर भी निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।