Ghaziabad GDA News : जीडीए 1 सितंबर को मौके पर करेगा फ्लैट आवंटित, लोन की सुविधा भी देगा, लगाएगा कैंप

UPT | जीडीए वीसी अतुल वत्स

Aug 30, 2024 23:30

जीडीए आए बिना ही फ्लैट/प्लॉट का मौके पर आवंटन कर दिया जाएगा। इसके लिए बैंक लोन तक की व्यवस्था भी जीडीए द्वारा ही कराई जाएगी

Short Highlights
  • पायलट प्रोजेक्ट के तहत मोदीनगर के संजयपुरी में कैंप
  • मौके पर ही संपत्ति को पसंद कराकर वहीं पर हाथ के हाथ आवंटन
  • सफल होने पर अपनी दूसरी अन्य योजनाओं में भी जीडीए अपनाएगा प्रयोग
Ghaziabad News : गाजियाबाद में लोगों को अपना घर का सपना गाजियाबाद विकास प्राधिकरण पूरा करेगा। अब जीडीए की स्कीम पहले आओ पहले पाओ के तहत संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को जीडीए के कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। अब जीडीए आए बिना ही फ्लैट/प्लॉट का मौके पर आवंटन कर दिया जाएगा। इसके लिए बैंक लोन तक की व्यवस्था भी जीडीए द्वारा ही कराई जाएगी। पहले चरण में पायलट प्रॉजेक्ट के तहत मोदीनगर के संजयपुरी योजना में ही एक सितंबर को जीडीए का कैंप लगाया जाएगा।

बैंक का भी कैंप मौके पर होगा
इच्छुक आवेदक को मौके पर प्रॉपर्टी को पसंद कराकर साइट पर ही आवंटन कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं अगर आवंटी को लोन की जरूरत होगी तो वहीं पर बैंक का कैंप होगा। जहां पर जरूरी पेपर उपलब्ध करवाकर लोन की औपचारिकता पूरी कर दी जाएगी। इसकी शुरुआत पायलट प्रॉजेक्ट के तहत मोदीनगर के संजयपुरी योजना में कैंप लगाकर की जाएगी। यह कैंप एक सितंबर को लगाया जाएगा।

'पहले आओ और पहले पाओ' स्कीम के तहत
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि एक आवंटी ने उनसे मिलकर कहा कि 'पहले आओ और पहले पाओ' स्कीम के तहत फ्लैट आवंटन में अधिक का समय लगता है। प्राधिकरण के बाबू आवंटन के लिए चक्कर लगवाते रहते हैं। कई बार मौके पर पसंद की संपत्ति यहां आकर देखने पर कागजों में नहीं मिलती है। इससे संपत्ति लेने का उनका उत्साह खत्म हो जाता है।

आवंटियों की शिकायतों के बाद लिया निर्णय
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि आवंटियों की शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया कि अब इस स्कीम के तहत संपत्ति के इच्छुक खरीदार को प्राधिकरण में आने की जरूरत नहीं है। इसके लिए मौके पर आवंटन से लेकर बैंक लोन की व्यवस्था कराई जाएगी। पहले चरण में पायलट प्रॉजेक्ट के तहत मोदीनगर के संजयपुरी योजना में ही एक सितंबर को कैंप लगाया जाएगा। कैंप में आवंटियों को इस स्कीम के तहत फ्लैट का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद बाकी अन्य योजना में इस तरह से कैंप लगाकर फ्लैट का आवंटन किया जाएगा।

कैंप में बैंकों को बुलाया जाएगा
बताया कि कैंप में बैंकों को बुलाया जाएगा। जिससे कि मौके पर लोन की सुविधा आवंटियों को मिले। आंवटियों को जीडीए की संपत्ति लेने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बता दें जीडीए ने मधुबन बापूधाम, मोदीनगर सहित कई क्षेत्रों में प्राधिकरण की पहले आओ पहले पाओ की योजना निकाली है।

Also Read