Ghaziabad News : गणतंत्र दिवस से पहले इंदिरापुरम और वसुंधरा में भूखंडों की नीलामी करेगी जीडीए, करोड़ों की आमदनी की उम्मीद

UPT | जीडीए जल्द ही इंदिरापुरम और वसुंधरा में भूखंड खरीदने का मौका देगा

Jan 11, 2025 16:20

जीडीए अधिकारी बताते हैं कि नीलामी में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंडों को शामिल होंगे। इसके अलावा 12 ग्रुप हाउसिंग, सामुदायिक केंद्र, कंवीनियेंट शॉपिंग भूखंड, अस्पताल, कियोस्क...

Short Highlights
  • जीडीए गणतंत्र दिवस के पहले करेगा नीलामी आयोजित
  • 14 जनवरी तक नए भूखंडों की सूची होगी तैयार
  • सभी भूखंडों को नीलामी के जरिए बेचने की तैयारी
Ghaziabad News : जीडीए जल्द ही इंदिरापुरम और वसुंधरा में भूखंड खरीदने का मौका देगा। माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के पहले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नीलामी के जरिए बेचने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए हिंदी भवन में नीलामी का आयोजन जीडीए की ओर से किया जाएगा। 14 जनवरी तक जीडीए खाली व नए सृर्जित भूखंडों की सूची तैयार कर नीलामी की तैयारी कर लेगा। जिससे कि जीडीए के इन भूखंडों की बोली लगाकर बोलीदाता इनको खरीद सकें। इससे जहां गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को करोड़ों रुपये की आमदनी होगी। वहीं दूसरी ओर लोगों को भूखंड मिल सकेंगे।

जीडीए की कई योजनाओं में भूखंड खाली
जीडीए की कई योजनाओं में व्यवसायिक, आवासीय और औद्योगिक भूखंड खाली पड़े हैं। जो कि अभी तक ब्रिकी नहीं हो सके हैं। इसी के साथ ही जीडीए वसुंधरा और इंदिरापुरम सहित कई योजनाओं में नए भूखंड सृर्जित करने में जुटा है। ऐसे में इन सभी भूखंडों को एक साथ विक्रय किया जाएगा। इसके लिए नीलामी का आयोजन किया जाएगा। जीडीए संपत्ति अनुभाग ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। संपत्ति अनुभाग सभी रिक्त और नए सृर्जित भूखंडों की सूची तैयार करने में जुटा है। जीडीए अधिकारियों की माने तो जीडीए की प्रत्येक योजना के अनुसार रिक्त भूखंडों की सूची तैयार की जा रही है। इसी के साथ जिन क्षेत्रों में पिछले दिनों जमीन मिली थी उसका भी लेआउट तैयार कराकर भूखंड सृर्जित किए हैं। ऐसे भूख़ंडों की सूची बनाई जा रही है। जिससे कि सभी भूखंडों को नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। माना जा रहा है कि जीडीए की नीलामी प्रक्रिया गणतंत्र दिवस से पहले की जाएगी। जिससे भूखंड खरीद के इच्छुक खरीदार बोली लगाकर अपनी पसंद का भूखंड खरीद सके।

जीडीए की इन योजनाओं में खाली हैं भूखंड
जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जीडीए की विभिन्न योजनाओं में नए भूखंड सृजित हैं। इनमें इंदिरापुरम, वसुंधरा समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा मधुबन बापूधाम योजना, नंदग्राम, गोविंदपुरम, इंद्रप्रस्थ योजना, इंदिरापुरम योजना, कौशांबी योजना,  तुलसी निकेतन, वैशाली योजना, कोयल एंक्लेव योजना, स्वर्णजयंतीपुरम योजना, कर्पूरीपुरम योजना और प्रताप विहार योजना आदि में भूखंड पहले से खाली पड़े हुए हैं। ऐसे में इन योजनाओं में से भूखंड नीलामी प्रक्रिया में शामिल किए जाएंगे।

नीलामी प्रक्रिया से जीडीए कमा चुका है 288 करोड़
पिछले साल 2024 में जीडीए की नीलामी प्रक्रिया में लोगों ने बढ़—चढ़कर भाग लिया था। जीडीए की नीलामी प्रक्रिया में लोगों ने खूब बोली लगाई और संपत्ति काफी तादात में खरीदी। उन्होंने बताया कि पिछले साल इंदिरापुरम, गोविंदपुरम, कौशांबी,इंद्रप्रस्थ और प्रताप विहार समेत अन्य योजनाओं में प्राधिकरण के खाली भूखंड को नीलामी लगाकर खरीदे गए थे। इन संपत्ति को बेचकर प्राधिकरण ने करीब 288 करोड़ रुपये की आय अर्जित की थी।



जीडीए की वेबसाइट पर पूरी जानकारी
नीलामी की तिथि घोषित करने के दौरान प्राधिकरण अपनी बेवसाइट पर इस संबंध में पूरी जानकारी साझा करेगा। इसमें नीलामी प्रक्रिया और भूखंड के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। वेबसाइट पर प्रतिभाग करने के बारे में बताया जाएगा। इसी के साथ विभिन्न योजनाओं में रिक्त पड़े भूखंडों की विस्तृत जानकारी शामिल होगी। जिससे कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति भूखंड को मौके पर जाकर पहले से देख सके।

नीलामी प्रक्रिया द्वारा विक्रय के लिए ऐसे भूखंड होंगे शामिल
जीडीए अधिकारी बताते हैं कि नीलामी में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंडों को शामिल होंगे। इसके अलावा 12 ग्रुप हाउसिंग, सामुदायिक केंद्र, कंवीनियेंट शॉपिंग भूखंड, अस्पताल, कियोस्क, आर्ट गैलरी, नर्सिंग होम, दुकान, ग्रुप हाउसिंग, आवासीय भूखंड, हॉल और पेट्रोल पंप सहित अन्य संपत्तियों को शामिल किया जाएगा।

Also Read