Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव में 6वें नंबर पर रहीं पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम चौधरी, सिर्फ 3676 वोट मिले

UPT | पूनम चौधरी को 3676 वोट मिले।

Nov 24, 2024 01:38

बांग्लादेशी बताकर स्थानीय मुस्लिमों को पीटने के आरोप में जेल में बंद हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम....

Ghaziabad News : बांग्लादेशी बताकर स्थानीय मुस्लिमों को पीटने के आरोप में जेल में बंद हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ पिंकी चौधरी की पत्नी पूनम चौधरी ने गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव में 6वें नंबर पर रही हैं। उन्हें 1.53 लाख वोटों में से सिर्फ 3676 वोट मिले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में पूनम अकेली महिला उम्मीदवार थी। 


ऐसी परेशानियों से हारने वाला नहीं : पूनम
पूनम चौधरी के पति पिंकी चौधरी झुग्गियों में रह रहे लोगों को बांग्लादेशी बताकर मारपीट करने के मामले करीब तीन माह से जेल में बंद हैं। पूनम ने हिन्दुस्तान निर्माण दल से नामांकन कराया था। उस वक्त पूनम ने कहा था कि उनके पति सच और हिंदुत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में परेशानियां तो आएंगी लेकिन हमारा परिवार ऐसी परेशानियों से हारने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें : Varanasi News : ऑटो में टक्कर लगने से भड़क उठे लोग, पत्नी-बच्चों के सामने कार से खींचकर इंस्पेक्टर को पीटा, जानें पूरा मामला

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बोला था हमला
बांग्लादेशी बताकर गाजियाबाद के गुलधर इलाके में खाली मैदान में झुग्गी-झोपड़ी डालकर रह रहे मजदूरों को पीटा गया था। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया था। मजदूरों को बांग्लादेशी बताकर हमलावरों ने उन्हें लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और उनकी झुग्गियां तोड़ डालीं थी। उसी वक्त एक झुग्गी में आग भी लग गई थी।

ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : पुलिस भर्ती परीक्षा में जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, बेटियां भी पीछे नहीं

Also Read