Ghaziabad news : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हज यात्रियों की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, दर्जनों जायरीन घायल

UPT | हज यात्रियों से भरी बस दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई।

May 17, 2024 14:47

बताया जा रहा है कि सभी घायल हज यात्री बिजनौर से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। जहां से हज के लिए मक्का की उड़ान पकड़नी...

Short Highlights
  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हवाई जहाज रेस्टोरेंट के पास हादसा 
  • सुबह तड़के हज यात्रा के लिए फ्लाइट पकड़ने से जा रहे थे यात्री
  • सभी हज यात्री बिजनौर जिला के नगीना तहसील के रहने वाले  
Ghaziabad : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर सुबह तड़के हज यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक हज यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हवाई जहाज रेस्टोरेंट से पहले हुआ है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हज यात्रियों से भरी बस के एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

तैनात एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और सभी घायल जायरीनों को बस से निकालकर
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर तैनात एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और सभी घायल जायरीनों को बस से निकालकर पहले सीएचसी और उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि सभी घायल हज यात्री बिजनौर से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे। जहां से हज के लिए मक्का की उड़ान पकड़नी थी। लेकिन उससे पहले ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हज यात्रियों के साथ ये हादसा हो गया।

घायलों में बस चालक भी शामिल
घायलों में बस चालक भी शामिल है। सभी घायलों को मोदीनगर में भर्ती कराया गया है।कुछ को सीएससी डासना में भर्ती कराया गया है। घटना रात साढ़े तीन बजे की बताई गई है। पुलिस के मुताबिक सभी हज यात्री ग्राम जीतपुर तहसील नगीना जिला बिजनौर के रहने वाले हैं। 

Also Read