संभल हिंसा के चलते हापुड़ में जुमे की नमाज पर पुलिस अलर्ट : ड्रोन से की जा रही निगरानी, सोशल मीडिया पर भी नजर

UPT | ड्रोन से निगरानी करती पुलिस

Nov 29, 2024 11:49

जिले के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार यानि आज जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। किसी भी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

Hapur News : संभल जिले में रविवार को हुई घटना के बाद आज जुमे की नमाज के दौरान शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। पुलिस ने बुलंदशहर रोड स्थित मिश्रित आबादी वाले इलाके में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की। हालांकि इस दौरान पुलिस को लोगों के घरों की छतों पर कोई आपत्तिजनक वस्तु नजर नहीं आई।

एसपी ने किया क्षेत्र का मुआयना
जिले के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार यानि आज जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। किसी भी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। वहीं, शहर कोतवाली पुलिस ने बुलंदशहर रोड के मोहल्ला मजीदपुरा, कोटला मेवातियान, आवास विकास, पुराना बाजार, कोठी गेट समेत अन्य मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन के जरिए जांच की। इस दौरान देखा गया कि लोगों के घरों में आपत्तिजनक सामान आदि तो नहीं जमा कर रखा गया है। हालांकि, जांच में सब कुछ सामान्य मिला। उधर, पुलिस टीमें हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं। लोगों से जुमे की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ने की अपील की गई है। अराजकता फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : संभल विवाद पर न्यायिक जांच : हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति करेंगे सुनवाई, दो माह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

ये भी पढ़ें : संभल शाही मस्जिद विवाद : आज शुक्रवार को होगी पहली सुनवाई, हाई अलर्ट पर प्रशासन

निगरानी कर रही टीम
इसके अलावा मिश्रित आबादी वाले अति संवेदनशील इलाकों में भी अधिकारी पैदल गश्त कर रहे हैं, ताकि लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा हो सके। सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Also Read