Meerut News : पत्नी ने डेढ़ लाख की रकम लेकर पति का पीछा छोड़ने से किया इंकार, पंचायत में तीन तलाक देकर हुआ फरार

UPT | मेरठ में तीन तलाक दिया।

Feb 29, 2024 14:29

निकाह के बाद से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। इसके चलते उसने पति सहित अन्य ससुराल वालों के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया…

Short Highlights
  • पीड़िता थाने के काट रही चक्कर 
  •  पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप 
  • टीपीनगर थाना क्षेत्र के मलियाना का मामला
Meerut News : मेरठ के थाना टीपीनगर क्षेत्र में एक विवाहिता को उसके पति ने अपना पीछा छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपये का आफर दिया। विवाहिता ने जब मना कर दिया तो पति भरी पंचायत में तीन तलाक देकर फरार हो गया। पी​ड़ित विवाहिता थाना टीपीनगर में पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की मांग कर रही है। लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा है। पीड़िता ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि वह कई बार थाने के चक्कर काट चुकी है लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। 

ये है पूरा मामला 
मलियाना के इस्लामनगर निवासी रूबी ने बताया कि उसका निकाह चार साल पहले गाजियाबाद के रहने वाले अशरफ के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। इसके चलते उसने पति सहित अन्य ससुराल वालों के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था।

पति के साथ रहने की बात कही और अपनी जिद पर अड़ी रही
पीड़िता रूबी का आरोप है कि 15 जनवरी को रिश्तेदारों ने उसके घर पर पंचायत बुलाई। जिसमें पति अशरफ ने डेढ़ लाख रुपये लेकर रूबी पर खुद को छोड़ देने का दबाव बनाया था। लेकिन, रूबी ने पति के साथ रहने की बात कही और अपनी जिद पर अड़ी रही। इस पर भरी पंचायत में उसे तीन तलाक देकर अशरफ परिवार के साथ फरार हो गया। 
पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में कई बार अधिकारियों की चौखट पर चक्कर काट चुकी है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही। टीपीनगर इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत पर चौकी इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

Also Read