बदलता उत्तर प्रदेश : मेरठ में 354 करोड़ से बिछेगा इनर रिंग रोड का जाल, शहर को जाम से मिलेगी निजात

UPT | मेरठ में इनर रिंग रोड

Aug 30, 2024 23:26

दिल्ली रोड, हापुड रोड, गढ़ रोड और मवाना रोड की आपस में जोड़े जाएंगे। जिले में चारों ओर से कनेक्टिविटी होगी। शासन से इसके लिए अनुमति मिली है।

Short Highlights
  • दिल्ली रोड, हापुड़ रोड, गढ़ रोड और मवाना रोड आपस में जुड़ेंगे
  • काम के लिए शासन से सितंबर में मिलेगी रकम
  • लोनिवि देगा 288 करोड़ रुपये का मुआवजा  
Meerut News : मेरठ में 354 करोड़ रुपये की लागत से इनर रिंग रोड का जाल बिछेगा। इससे दिल्ली रोड, हापुड रोड, गढ़ रोड और मवाना रोड की आपस में जोड़े जाएंगे। जिले में चारों ओर से कनेक्टिविटी होगी। शासन से इसके लिए अनुमति मिली है। सितंबर के मध्य में रकम भी मिल जाएगी। दिल्ली रोड को हापुड रोड से जोडा जाएगा। इस पर काम जारी है। लोक निर्माण विभाग इसके लिए 288 करोड़ रुपये का मुआवजा देगा।

इनर रिंग रोड के लिए शासन से अनुमति
दिल्ली रोड को हापुड़ रोड से जोड़ने के लिए इनर रिंग रोड के लिए शासन ने अनुमति दी है। इस पर 354 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 288 करोड़ रुपये मुआवजे और 66 करोड़ मार्ग निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। शासन को बजट के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर प्रमुख सचिव (लोनिवि) ने अनुमति दी है। सितंबर के मध्य में इाके लिए धनराशि आने की उम्मीद है। इसके बाद धरातल स्तर पर काम शुरू किया जाएगा। 

महायोजना-2001 में रखा था प्रस्ताव, अब योजना चढ़ी परवान
मेरठ महायोजना-2001 में एनएच-58 को गढ़ रोड, हापुड़ रोड और मवाना रोड से जोड़ने के लिए प्रस्ताव रखा गया था। वर्ष 2006 में तैयार महायोजना-2001 में पैरवी की गई। लेकिन 20 साल बाद भी योजना परवान नहीं चढ़ सकी थी। 

सिसौली के पास इंटरचेंज बन रहा
बीते कुछ सालों से शहर में बिछ रहे हाईवे के जाल और इन्हें जोड़ने का काम अब तेजी पकड़ रहा है। गढ़ रोड पर सिसौली के पास इंटरचेंज बन रहा है। यहां से 12 किमी. लंबी सड़क भावनपुर होते हुए मवाना के सलारपुर पहुंच रही है। जिस पर तेजी से काम जारी है। इसी तरह से सलारपुर से एनएच-58 को जोड़ने के लिए मार्ग का निर्माण हो रहा है। हापुड़ रोड को दिल्ली रोड से जोड़ने पर कोई पहल नहीं हो सकी। जुर्रानपुर रेलवे फाटक पर पिछले 13 साल से रेलवे की ओर से बनाया गया पुल लटका हुआ है। इसके दोनों ओर जमीन अधिग्रहण कर इनर रिंग रोड तैयार होनी थी।

इनर रिंग रोड की लंबाई 34.19 किलोमीटर
इनर रिंग रोड की लंबाई 34.19 किलोमीटर है। मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि बाईपास से वेदव्यासपुरी योजना तक 2.4 किमी. मार्ग निर्मित है। वेदव्यासपुरी योजना के बाद रेलवे लाइन से दिल्ली रोड तक 1.2 किमी. मार्ग महायोजना मार्ग नहीं है। आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. की ओर से विकास कार्यों को लेकर हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई। इसके तहत मेडा ने जमीन अधिग्रहण के लिए लोक निर्माण विभाग से खर्चा वहन का प्रस्ताव रखा है। इसी के साथ सड़क निर्माण में आने वाले खर्चे को अपनी बाह्य विकास निधि से वहन करने की भी पेशकश की है।

आदेश हो चुके जारी 
राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि 354 करोड़ से सड़क बनेगी। इसमें 288 करोड़ रुपये मुआवजा खर्च लोनिवि वहन करेगा। 66 करोड़ रुपये से 45 मीटर चौड़ी सड़क को लोनिवि को मेडा धनराशि देगा। आदेश अब प्रमुख सचिव लोनिवि के पास पहुंच गया है। 

जाम से मिलेगी राहत 
मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि इनर रिंग रोड शहर की लाइफ लाइन है। इसके निर्माण से जाम से राहत मिलेगी। रैपिड के काम के चलते यातायात का दबाव बढ़ा है। सर्वे कराया गया है। किसानों को मुआवजे की रकम लोनिवि देगा और सड़क निर्माण का खर्च मेडा उठाएगा। 

Also Read