Meerut News : मेरठ में रात होते ही बार बनती हैं लग्जरी कार, रेस्टोरेंट में छलकाए जाते हैं जाम

UPT | मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा को ज्ञापन देते हुए।

May 06, 2024 16:16

आबकारी विभाग से अनुमति लिए बिना मेरठ शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में शराब पिलाई जाती है। इसी के साथ चलती लग्जरी कार में भी शराब का सेवन...

Short Highlights
  • मेरठ बार आनर्स ने मेरठ डीएम को सौंपा ज्ञापन
  • मेरठ के चौराहों और रेस्टोरेंट में रोज शराबबाजी
  • हाइवे पर ढाबों के सामने कार में सजती है महफिल
Meerut : मेरठ शहर और हाइवे पर रात होते ही लग्जरी कार बार बन जाती हैं। वहीं शहर के अधिकांश प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में जाम छलकाए जाते हैं। मेरठ की कई प्रमुख सड़कों पर किनारे में कार खड़ी कर लोग शराबबाजी करते हैं। इसका सबसे अधिक नुकसान मेरठ में खुले बार के राजस्व पर पड़ता है। इस संबंध में मेरठ बार आनर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल राजेंद्र सिंघल की अध्यक्षता में जिलाधिकारी दीपक मीणा से मिला। मेरठ बार आनर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को ज्ञापन देकर शहर में इस तरह से अवैध रूप से हो रही शराबबाजी पर रोक लगाने की मांग की है। 

विभिन्न प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में शराब पिलाई जाती है
मेरठ बार आनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल का आरोप है कि आबकारी विभाग से अनुमति लिए बिना मेरठ शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में शराब पिलाई जाती है। इसी के साथ चलती लग्जरी कार में भी शराब का सेवन किया जा रहा है। उन्होंने इस पर रोक लगाए जाने की मांग  जिलाधिकारी दीपक मीणा से की। मेरठ बार आनर्स एसोसिएशन के महामंत्री नवीन अरोड़ा ने बताया कि मेरठ में प्रमुख सड़कों पर प्रतिष्ठित होटल व रेस्टोरेंट आबकारी विभाग से अनुमति लिए बिना शराब पिलाने का काम करते हैं। पिछले कई महीने से मेरठ के प्रमुख चौराहों तथा हाइवे सहित प्रमुख मार्गो पर कार में शराब पीने का प्रचलन बढ़ा है।

बार आनर्स एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मांग की
मेरठ बार आनर्स एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मांग की है कि टीम गठित कर इस प्रकार के प्रतिष्ठानों तथा चलती गाड़ियों व ढाबों के सामने खड़ी कारों में शराब पीने और पिलाने के कार्य पर रोक लगाई जाए जिससे कि लाखों रुपए सालाना शुल्क देकर लाइसेंस प्राप्त करने वाले मेरठ बार आनर्स एसोसिएशन के सदस्यों का व्यापार प्रभावित न हो। इसी के साथ सरकार को राजस्व की हानि ना हो।

मेरठ बार एसोसिएशन के ये पदाधिकारीगण रहे उपस्थित
इस मौके पर मेरठ बार आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंघल, महासचिव नवीन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष प्रशांत जैन, संरक्षक विपुल सिंघल, सुबोध गुप्ता, राहुल छाबड़ा, अमित चांदना, दीपांशु ढींगरा, मुनेंद्र, संजीव कपूर आदि उपस्थित रहे।
 

Also Read