मेरठ महोत्सव : मधुबनी पेंटिंग से सजाया जाएगा मुख्य द्वार, स्टेडियम में होंगे परंपरागत खेल

UPT | मेरठ महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते डीएम मेरठ दीपक मीणा।

Dec 14, 2024 21:48

मेरठ महोत्सव के आमंत्रण पत्र समस्त जनप्रतिनिधियों, केंद्र,राज्य सरकार के मंत्रियों एवं सभी विभागों के शासन स्तर के अधिकारियों को भेजे जाएंगे।

Short Highlights
  • जिलाधिकारी ने मेरठ महोत्सव की तैयारियों के संबंध में की बैठक
  • 21 से 25 दिसम्बर तक भामाशाह पार्क में मेरठ महोत्सव का आयोजन
  • डीएम ने मेरठ महोत्सव को सफल बनाने के लिए विभागों को सौंपी जिम्मेदारी  
Meerut Mahotsav : मेरठ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। मेरठ महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विकास भवन सभागार में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा मेरठ महोत्सव के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने शेष तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। डीएम ने शिक्षा, पुलिस, अग्निशमन, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारियों को मेरठ महोत्सव के संबंध में बनाये गये प्लान व की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। 

अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए
डीएम दीपक मीणा ने कहा कि मेरठ महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए मुख्य द्वार को मधुबनी पेंटिंग से सजाया जाएगा। मेरठ महोत्सव का सोशल मीडिया एवं होर्डिंग इत्यादि के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे कि आम जनमानस को मेरठ महोत्सव के बारे में सही और सटीक जानकारी मिल सके। जिससे हर व्यक्ति मेरठ महोत्सव में शामिल होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और लाभान्वित हो सके।

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपी में बरी व्यक्ति को अपर जिला जज बनाने का निर्देश

मेरठ महोत्सव के आमंत्रण पत्र तैयार सभी को भेजने के निर्देश
उन्होंने कहा कि मेरठ महोत्सव के आमंत्रण पत्र तैयार कर जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों, केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रियों एवं सभी विभागों के शासन स्तर के अधिकारियों को समय से प्रेषित किये जाये। स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने हेतु समिति का गठन करते हुए उसकी पूरी जानकारी को प्रचारित की जाए। जिससे संबंधित कोई भी स्थानीय कलाकार समिति से संपर्क स्थापित कर सके।

मेरठ महोत्सव कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा सुनिश्वित करें
उन्होंने बताया कि मेरठ महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर स्ट्रक्चर लगाना जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारी, पुलिस, फायर सर्विस इत्यादि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। समस्त नोडल अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कोई भी संगठन संस्था जो संचालित हैं उनके साथ वार्ता करते हुए फुलप्रूफ प्लान के साथ विभागीय स्तर पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। मेरठ महोत्सव के समानांतर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी लगातार विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया जाए। 

यह भी पढ़ें : यूपी@7 : पीएम मोदी ने संविधान को बताया 'लोकतंत्र की जननी', सहारनपुर में मुस्लिम युवतियों को हिजाब उतारकर मारा पीटा, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

कार्यक्रमों के लिए बनाए जाएंगे नोडल अधिकारी 
उन्होंने समस्त कार्यक्रमों से संबंधित दो-दो नोडल अधिकारी बनाये जाने के निर्देश दिये। पीडब्लूडी के अधिकारी को सडक तथा गेस्ट हाउस की मरम्मत आदि कार्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी को कालेज/विश्वविद्यालय कैम्पस में पम्पलेट बंटवाकर मेरठ महोत्सव का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये।

प्रमुख योजनाओ से संबंधित प्रचार सामग्री तैयार करने के निर्देश
उन्होने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने विभाग की प्रमुख योजनाओ से संबंधित प्रचार सामग्री तैयार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय व नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्यों में व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए समस्त कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने में अपनी सहभागिता प्रदान करें। मेरठ महोत्सव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : यूपी में नौ चिकित्साधिकारियों का तबादला : पांच जिलों में नए सीएमओ तैनात

मेरठ महोत्सव कार्ययोजना बनाने में ये अधिकारी रहे उपस्थित 

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त ममता मालवीय, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, बीएसए आशा चौधरी, महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also Read