पश्चिम यूपी फतह को झोंकी ताकत : 31 को पीएम मोदी मेरठ में, अमित शाह, मायावती की भी रैलियां

UPT | पीएम मोदी की मेरठ में चुनावी जनसभा।

Mar 30, 2024 10:30

बता दें इससे पहले भी लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी ने अपनी चुनावी जनसभा की शुरूआत मेरठ से ही की थी। उस दौरान भी पीएम मोदी...

Short Highlights
  • मेरठ में रैली कर पीएम मोदी भाजपा के लिए तैयार करेंगे जमीन
  • बसपा सुप्रीमो मायावती 13 अप्रैल से करेंगी चुनावी रैलियों की शुरूआत
  • अमित शाह सहारनपुर और मुरादाबार में करेंगे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार 
Meerut : पश्चिम यूपी का चुनावी किला भेदने को दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। कल रविवार 31 मार्च को पीएम मोदी की मेरठ में जनसभा होगा। उसके बाद अमित शाह 2 अप्रैल को सहारनपुर और मुरादाबाद में रैली करेंगे। अमित शाह की पश्चिम यूपी में ये पहली चुनावी रैली होगी। बसपा सुप्रीमो मायावती 13 अप्रैल से चुनावी रैलियों की शुरूआत करेंगी। मेरठ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। उससे पहले 23 अप्रैल को मायावती मेरठ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी।

पीएम मोदी की लोकसभा चुनाव की पहली जनसभा मेरठ में
पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली मेरठ में रविवार 31 मार्च को मेरठ में होगी। लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद पीएम मोदी की ये पहली चुनावी जनसभा है। प्रधानमंत्री मोदी की ये जनसभा मेरठ के मोदीपुरम में होनी है। मोदीपुरम स्थित आलू शोध अनुसंधान संस्थान के मैदान में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें इससे पहले भी लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी ने अपनी चुनावी जनसभा की शुरूआत मेरठ से ही की थी। उस दौरान भी पीएम मोदी ने मोदीपुरम में चुनाव जनसभा को संबोधित किया था।  पीएम मोदी की इस चुनावी जनसभा में दो से तीन लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी चुनावी जनसभा के माध्यम से पश्चिम यूपी में भाजपा के लिए चुनावी जीत की जमीन तैयार करेंगे। 

पीएम मोदी के साथ रालोद अध्यक्ष जयंत भी होंगे मंच पर 
पीएम मोदी की इस चुनावी जनसभा में भाजपा के मंच पर रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत भी होंगे। इससे पहले जयंत चौधरी आज 30 मार्च को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में अपने दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का भारत रत्न लेंगे। इसके बाद दूसरे दिन यानी 31 मार्च को पीएम मोदी के साथ मेरठ की रैली में शामिल होंगे। 

10 साल पहले भी मेरठ से की थी जनसभा की शुरूआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले तीन लोकसभा चुनाव से लगातार जनसभा की शुरूआत करते आ रहे हैं। दस साल पहले भी पीएम मोदी ने 2014 में चुनाव प्रचार की शुरूआत की थी। उसके बाद से पीएम मोदी का वहीं क्रम बना हुआ है। 2019 में मेरठ में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा हुई थी। उसके बाद अब फिर से चुनावी जनसभा को कल रविवार 31 मार्च को संबोधित करेंगे। 

गृहमंत्री अमित शाह दो अप्रैल को चुनावी रैली करेंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो अप्रैल को चुनावी रैली करेंगे। अमित शाह की ये चुनावी रैली सहारनपुर में होगी। अमित शाह सुबह के समय सहारनपुर में चुनावी जनसभा करेंगे उसके बाद दोपहर को मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल के लिए और मुरादाबाद में सर्वेश सिंह के लिए प्रचार करेंगे। 

2019 में पहले चरण की 8 में से पांच सीटों पर हारी थी भाजपा
2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम यूपी में पहले चरण में हुए मतदान में भाजपा को आठ में से पांच सीटों पर भारी नुकसान उठाना पड़ा था। भाजपा सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और नगीना सीट पर बुरी तरह से हारी थी। जबकि मुजफ्फरनगर और मेरठ में जीत का अंतर काफी कम था। कैराना में भी भाजपा को जीत हासिल हुई थी। 

मायावती की मेरठ में 23 अप्रैल को चुनावी जनसभा
बसपा सुप्रीमो मायावती की चुनावी जनसभा 23 अप्रैल को मेरठ में होगी। मायावती बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। उत्तराखंड और यूपी में मायावती 13 अप्रैल को चुनावी जनसभा की शुयआत करेंगी। इसमें हरिद्वार में 13 अप्रैल को उनकी पहली जनसभा होगी। इसके बाद मायावती पश्चिम यूपी में प्रवेश करेंगी। मायावती की चुनावी रैलिया मंडलवार होंगी। फिलहाल मायावती की प्रचार रैलियां मेरठ, आगरा, सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद मंडल में होंगी। बसपा इस बार लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में है। बसपा ने इस बार किसी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं किया है।    

Also Read