Lok Sabha elections : दो सौ मीटर तक मोबाइल-वाहन प्रतिबंधित, आज रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां

UPT | लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होने से पूर्व दिशा—निर्देश देते अधिकारी।

Apr 18, 2024 09:47

हस्तिनापुर और सरधना को 70 सेक्टर में बांटा गया है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए 11 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और छह कंपनी पीएसी के अलावा पांच हजार पुलिसकर्मी डयूटी...

Short Highlights
  • मेरठ की दो विधानसभा सीटों पर पहले चरण में कल मतदान
  • डीएम और एसएसपी ने पुलिस लाइन में दिए जरूरी दिशा-निर्देश
  • ​हस्तिनापुर और सरधना को 70 सेक्टर में बांटकर फोर्स किया तैनात
Meerut News : मेरठ की दो विधानसभाओं हस्तिनापुर और सरधना में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कल 19 अप्रैल को मतदान होगा। मेरठ की ​हस्तिनापुर विधानसभा बिजनौर लोकसभा सीट का हिस्सा है। जबकि सरधना विधानसभा मुजफ्फरनगर लोकसभा में आती है। दोनों ही विधानसभा में कल वोट डाले जाएंगे। इसकी तैयारी मेरठ पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी हो  चुकी है। 

11 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और छह कंपनी पीएसी 
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए हस्तिनापुर और सरधना को 70 सेक्टर में बांटा गया है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए 11 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स और छह कंपनी पीएसी के अलावा पांच हजार पुलिसकर्मी डयूटी पर लगाए गए हैं। मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि के भीतर मोबाइल फोन और वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मोबाइल फोन मतदान केंद्र के भीतर भी वैन होगा। 

742 पोलिंग पार्टियां आज रवाना
पहला चरण का चुनाव प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया। 19 अप्रैल को कल बिजनौर और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर मतदान होगा। आज 742 पोलिंग पार्टियां सुबह छह बजे से विक्टोरिया पार्क से रवाना हो रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि सरधना विधानसभा में 373 और हस्तिनापुर विधानसभा में 369 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर चार कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। दोनों विधानसभाओं में 2968 कर्मचारियों की चुनाव डयूटी लगाई गई है। 
 

Also Read