PM Modi's rally in Meerut : एसपीजी चीफ ने जांची सुरक्षा, डीएम के साथ की बैठक

UPT | पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर एसपीजी चीफ ने जांची सुरक्षा।

Mar 29, 2024 13:26

एसपीजी चीफ ने इस दौरान डीएम और एसएसपी के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश जारी किए हैं। मेरठ आईजी नचिकेता झा ने भी मंच की व्यवस्थाओं को देखकर पुलिस तैनात...

Short Highlights
  • मेरठ के मोदीपुरम में 31 मार्च को होगी चुनावी जनसभा।
  • एसपीजी चीफ ने बैठक में दिए जरूरी निर्देश।
  • केद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम में होगी रैली।
Meerut News : मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मार्च को होने वाली रैली के मद्देनजर एसपीजी चीफ आलोक शर्मा ने रैली स्थल का निरीक्षण किया। एसपीजी चीफ ने डीएम और एसएसपी के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। मेरठ के आईजी नचिकेता झा ने भी मंच की व्यवस्थाएं परखीं और पुलिस के जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए। 

मोदीपुरम में हैलीपेड और पार्किंग व्यवस्था को देखा
एसपीजी चीफ आलोक शर्मा ने मोदीपुरम स्थित डीएमए स्कूल के गेस्ट हाउस में करीब एक घंटे तक डीएम और एसएसपी के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का खाका तैयार किया। मेरठ आईजी नचिकेता झा ने रैली स्थल केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान पहुंचकर हैलीपेड और पार्किंग व्यवस्था को देखा और जरूरी निर्देश दिए। क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने भी भाजपा नेताओं के साथ रैली स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अजय भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे।

पश्चिम यूपी की पांच लोकसभा सीटों को साधेंगे पीएम मोदी
31 मार्च को मेरठ के मोदीपुरम स्थित आलू अनुसंधान संस्थान परिसर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली काफी अहम मानी जा रही है। इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी पश्चिम यूपी की पांच लोकसभा सीटों को साधेंगे। इन लोकसभा सीटों में मेरठ, गाजियाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर शामिल हैं। भााजपा ने इन सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट गठबंधन दल रालोद के खाते में हैं। हालांकि पीएम मोदी के रैली मंच पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे।  

Also Read