गाजियाबाद में कुत्तों को पीटने पर एक सोसायटी की आरडब्ल्यूए समेत 6 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
Ghaziabad News: गाजियाबाद में कुत्तों को पीटने पर एक सोसायटी की आरडब्ल्यूए समेत 6 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी की आरडब्ल्यूए और वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड पर हुआ है। मुकदमे में सोची समझी साजिश के अंतर्गत कुत्तों को पीटने का आरोप लगाया गया है। इस घटना की एक वीडियो भी पुलिस को दी गई है।
यह है पूरा मामला
राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी में बेजुबान पशुओं के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोसाइटी परिसर में कुछ आवारा कुत्तों को बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। पशु प्रेमी की शिकायत पर पुलिस ने आरडब्ल्यूए और निजी एजेंसी के अलावा 4 सुरक्षा गार्ड के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। नंदग्राम थानांतर्गत राजनगर एक्सटेंशन में केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी हवहां काफी संख्या में परिवार रहते हैं। रीटा मिश्रा निवासी 804 माया मार्बल नंदग्राम ने पुलिस से शिकायत की है जिसमें रीटा का आरोप है कि सोसायटी परिसर में कुछ आवारा कुत्तों को बेरहमी से पीटा गया। जबकि कुछ कुत्तों को मारकर बोरे में बंद कर फेंक दिया गया।
सोसायटी की आरडब्ल्यूए पर मुकदमा
यह घटना 3 अप्रैल की शाम 5 बजे की है। घटना की वीडियो भी सामने आई है। मारपीट के कारण कुछ कुत्ते जख्मी हो गए हैं। रीटा मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरडब्ल्यूए, क्लीन एंड सिक्योर एजेंसी, मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के अलावा सुरक्षा गार्ड एस.के. सिंह, समरेंद्र, सौरभ व बिजेंद्र के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम-1960 की धारा-3 व 11 के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि यह घटना सोची समझी साजिश का परिणाम है। सोसाइटी परिसर के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर भी ठोस साक्ष्य मिले है। पीएफए कार्यकर्ता सुरभी रावत ने बताया कि पहले भी केडीपी सोसायटी की आरडब्ल्यूए को पहले भी जुर्माना करके छोड़ दिया गया था।