चर्चित गुदड़ी बाजार कांड में फैसला : ट्रिपल मर्डर में शीबा और इजलाल समेत दस आरोपियों को उम्रकैद और 50-50 हजार का अर्थदंड

UPT | मेरठ तिहरा हत्याकांड की दोषसिद्ध शीबा सिरोही को उम्रकैद।

Aug 05, 2024 18:30

इजलाल के अवास पर ही तीनों की हत्या की गई थी। तीनों दोस्तों को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा था। उसके बाद तीनों को गंगनहर के किनारे कार में छोड़ दिया गया था।

Short Highlights
  • सजा सुनते ही सिर पकड़कर बैठ गई शीबा सिरोही
  • सजा सुनाए जाने के दौरान इजलाल के चेहरे पर नहीं थी शिकन
  • मेरठ के चर्चित गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर में कोर्ट ने सुनाई सजा 
Meerut News : मेरठ के गुदड़ी बाजार के चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में आज अदालत ने अपना फैसला सुना दिया। अदालत ने शीबा सिरोही और उसके प्रेमी इजलाल सहित 10 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है।

16 साल पहले मेरठ के गुदड़ी बाजार में...
16 साल पहले मेरठ के गुदड़ी बाजार में इजलाल ने अपनी प्रेमिका शीबा सिरोही के कहने पर मेरठ कालेज के छात्र सुनील ढाका, पुनीत गिरी और सुधीर उज्जवल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। शीबा से अवैध संबंधों को लेकर हुई इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी हाजी इजलाल था। इजलाल के अवास पर ही तीनों की हत्या की गई थी। तीनों दोस्तों को बडे निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा था। उसके बाद तीनों को गंगनहर के किनारे कार में छोड़ दिया गया था। आज अदालत ने शीबा सिरोही, देवेंद आहूजा, अफजाल, वसीम, रिजवान, बदरूद्दीन, महराज, इजहार और अब्दुल रहमान को 31 जुलाई 2024 को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

33 गवाह ने दी गवाही, 14 पर लगी चार्जशीट 
गुदड़ी बाजार के ट्रिपल मर्डर केस में 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। इसमें दो आरोपियों की मौत हो चुकी है। जबकि एक आरोपी जुवेनाइल में छूट गया था। एक आरोपी की फाइल अभी विचाराधीन है। आज 10 दोषसिद्ध कर दिए हैं। पूरे मामले का मुख्य आरोपी हाजी इजलाल है।  
 

Also Read