Trains cancelled in UP : कोहरे के कारण पहली दिसंबर से निरस्त होगीं ये ट्रेनें, देखे पूरी लिस्ट

UPT | कोहरे के कारण भारतीय रेलवे ने निरस्त की 62 ट्रेनें।

Nov 29, 2024 09:47

गाजियाबाद-मेरठ स्पेशल एक्सप्रेस 04148-49, दिल्ली-सहारनपुर मेमू स्पेशल 04403-04 को भी निरस्त किया गया है।

Short Highlights
  • मेरठ और गाजियाबाद से होकर जाने वाली ट्रेन भी शामिल
  • यूपी में कोहरे के कारण निरस्त की गई 62 ट्रेनें 
  • रेलवे प्रशासन ने जारी की ऐसे ट्रेनों की सूची 
Trains cancelled, Railway News :  यूपी में कोहरे के कारण रेलवे ने करीब 62 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें एक दिसंबर से निरस्त की जाएगी। ट्रेनों को 27 फरवरी तक के लिए निरस्त किया जाएगा। 28 फरवरी से ये ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ेगी। रदद होने वाली ट्रेनों में दिल्ली मंडल की सबसे अधिक 36 ट्रेनें शामिल हैं।

दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी होगी
इनमें गाजियाबाद-मेरठ स्पेशल एक्सप्रेस 04148-49, दिल्ली-सहारनपुर मेमू स्पेशल 04403-04 को भी निरस्त किया गया है। इससे दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी होगी।  
निरस्त ट्रेनों में गाजियाबाद से होकर लखनऊ जाने वाली डबल डेकर ट्रेन भी शामिल है। एक दिसबर से 28 फरवरी के बीच 62 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है। रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। इनमें से कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जिनके फेरे कम किए गए हैं। यह व्यवस्था फरवरी तक चलती रहेगी। 

जिन ट्रेनों की मांग कम रहती है, उन्हें निरस्त किया
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने निरस्त ट्रेनों की सूची जारी करते हुए बताया कि जिन ट्रेनों की मांग कम रहती है, उन्हें निरस्त किया है। कुछ के फेरे घटाए गए हैं। 12584 आनंदविहार टर्मिनल लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 12583 लखनऊ जं.-आनंद विहार टर्मिनल को पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक, 12595 गोरखपुर आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक
12596 आनंदविहार टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक, 15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक, 15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक, 15059 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस व 15060 आनंदविहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। 

लालकुआं एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक
14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक, 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस व 14616 अमृतसर लालकुआं एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक, 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च तक, 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें भी कोहरे के कारण रहेंगी रद्द 
12571/72 गोरखपुर-आनंदविहार टर्मिनल,12529/30 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15054/53 छपरा लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15035/36 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस, 15119/20 देहरादून-बनारस, 15079/80 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 15127/28 नई दिल्ली-बनारस, 15159/60 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, 25035/36 रामनगर-मुरादाबाद, 15025/26 आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ, 15074/73 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, 15076/75 शक्तिनगर-टनकपुर, 15903/04 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 15621/22 आनन्दविहार टर्मिनल-कामाख्या, 12523/24 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी, 15909/10 लालगढ़-डिब्रूगढ़, 11123/24 बरौनी-ग्वालियर, 11109/10 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी-लखनऊ जं., 12180/79 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं, 13019/20 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस भी अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी। 
 

Also Read