ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत : गिट्टी लादकर घर लौटते वक्त हुआ हादसा, बुझा घर का चिराग

UPT | ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत

Dec 21, 2024 18:31

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया...

Mirzapur News : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 23 वर्षीय सूरज कुमार यादव की मौत हो गई। सूरज जो अहरौरा थाना क्षेत्र के डोहरी का निवासी था वाराणसी से गिट्टी लादकर अपने घर लौट रहा था।

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेक्टर-ट्राली
जानकारी के मुताबिक सूरज रोज की तरह गिट्टी लेकर शुक्रवार को वाराणसी से अहरौरा लौटने के लिए निकला था। सुबह करीब 5 बजे जब वह सुरहा गांव के पास पहुंचा, तभी उसका ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो कर नहर में पलट गया। हादसे में सूरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।



बुझा घर का चिराग
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। सूरज यादव के परिवार में मौत की सूचना से कोहराम मच गया। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।

Also Read