लोकसभा चुनाव 2024 : आबकारी विभाग ने रामपुर के पांच गांवों में की छापेमारी, शराब माफियाओं में मचा हड़कंप

UPT | आबकारी विभाग की छापेमारी

Apr 24, 2024 20:46

रामपुर में लोकसभा चुनाव के चलते आबकारी विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। बुधवार को बिलासपुर में आबकारी विभाग ने क्षेत्र के पांच गांवों में छापेमारी कर शराब भट्टियों को नष्ट किया...

Rampur News : रामपुर में लोकसभा चुनाव के चलते आबकारी विभाग ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। बुधवार को बिलासपुर में आबकारी विभाग ने क्षेत्र के पांच गांवों में छापेमारी कर शराब भट्टियों को नष्ट किया। इसके अलावा मौके से अवैध शराब और लहन को बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया है।

शराब माफियाओं में मचा हड़कंप
रामपुर जिले के बिलासपुर में बुधवार की दोपहर लोस चुनाव के मद्देनजर शासन के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक मोहम्मद सरफराज आलम के नेतृत्व में टीम ने तहसील क्षेत्र के सैंजनी, पंजाबनगर, हामिदनगर, मुकर्रमपुरव पईपुरा बरसाती नाले आदि पर अवैध शराब की बिक्री व विक्रय की रोकथाम के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की। इससे शराब माफियाओं में एकाएक हड़कंप मच गया और वह छापेमारी की भनक लगते ही सभी अपने-अपने ठिकाने छोड़कर फरार हो गए। वही टीम ने एक स्थान पर बनी चालीस लीटर अवैध शराब को बरामद कर अपने कब्जे में कर लिया। जबकि छह सौ के.जी लहन को बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया। इसी के तहत टीम ने हाईवे पर खड़े होकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन तलाशी ली और इसके बाद देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया गया।

पांच स्थानों पर छापेमारी कर चलाया अभियान
आबकारी निरीक्षक आलम ने बताया कि शासन के निर्देश के निर्देश पर आज क्षेत्र के पांच स्थानों पर छापेमारी कर अभियान चलाया गया था। छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध शराब बरामद की और लहन को बरामद कर मौकें पर नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा क्षेत्र में आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

Also Read