WhatsApp में एड्रॉयड यूजर्स बना सकेंगे अवतार : मेटा एआई से डिजिटल वर्जन होगा तैयार, स्नैपचैट के फीचर भी मिलेंगे

UPT | WhatsApp में एड्रॉयड यूजर्स बना सकेंगे अवतार

Jul 06, 2024 16:26

व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लांच किया है। जिसके जरिए यूजर्स अपने निजी एआई अवतार बना सकेंगे। इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी खुद की तस्वीरों, टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स और मेटा के एआई...

New Delhi News : व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लांच किया है। जिसके जरिए यूजर्स अपने निजी एआई अवतार बना सकेंगे। इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी खुद की तस्वीरों, टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स और मेटा के एआई लामा मॉडल से कस्टम अवतार बना सकेंगे। यह फीचर एंड्रॉइड वर्जन 2.24.14.7 के लिए व्हाट्सएप बीटा में उपलब्ध है। इस नए फीचर के प्रयोग से यूजर्स की खुद की सोचने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे वे जंगल से लेकर अंतरिक्ष तक खुद की कल्पना करने की अवतार बनाएंगे।


@मेटा एआई इमेजिन की कमांड करेगी काम
इस सुविधा के अनुसार यूजर्स को अपने खुद के एआई अवतार बनाने के लिए खुद की तस्वीरें अपलोड करनी होंगी। एक बार तस्वीरें अपलोड कर दी जाएं, तो उपयोगकर्ता को उनके व्यक्तिगत बायोमेट्रिक्स और प्राथमिकताओं के आधार पर एक विशिष्ट प्रकार का एआई अवतार तैयार करने की मंजूरी देता है। जैसे मेटा एआई चैट में आप इमेजिन मी कमांड टाइप कर अपने अवतार को कैसे देखना चाहते हैं इस बारे में बताते हैं, वैसे ही व्हाट्सएप के लिए आपको @मेटा एआई इमेजिन की कमांड देनी होगी। उसके बाद वह आपको आपका मनचाहा अवतार दिखाएगा।

स्नैपचैट के एक फीचर जैसा करेगा काम
इसमें स्नैपचैट के ड्रीम्स सेल्फी फीचर जैसी तस्वीरें बनाने की सुविधा मिलेगी। यह फीचर एआई जेनरेटर के जरिए तस्वीरें बनाएगा। जिससे यूजर्स अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से अपने तस्वीरों को विशेषता दे सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को व्हाट्सएप सेटिंग में मैन्युअली सक्रिय करने की जरूरत होगी। इस नए फीचर में उपयोगकर्ता को मेटा एआई सेटिंग में अपनी तस्वीरें हटाने की सुविधा भी दी जाएगी, जो कि उन्हें किसी भी समय अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करेगी।

Also Read