UP T-20 League : यूपी टी-20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने भुवनेश्वर कुमार, लखनऊ फॉल्कंस ने 30.25 लाख रुपये में खरीदा

UPT | भुवनेश्वर कुमार

Jul 28, 2024 18:29

यूपी टी-20 लीग का ये दूसरा सीजन है। इस लीग में 6 टीमें खेलती हैं। पिछला सीजन अगस्त और सितंबर के बीच खेला गया था और अगला सीजन भी इसी समय पर आयोजित होने की पूरी संभावना है।

UP T-20 League : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार यूपी टी-20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। लखनऊ में रविवार को हुए ऑक्शन में उन्हें लखनऊ फॉल्कंस ने 30.25 लाख रुपये में खरीदा है। भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। लखनऊ में हुई नीलामी में कई टीमों के बीच भुवनेश्वर को खरीदने के लिए कड़ा संघर्ष हुआ और अंत में बाजी लखनऊ फॉल्कंस के हाथ लगी। लेग स्पिनर पीयूष चावला को नोएडा किंग्स ने खरीदा है। 

6 टीमें लीग में ले रही हैं हिस्सा
यूपी टी-20 लीग का ये दूसरा सीजन है। इस लीग में 6 टीमें खेलती हैं। पिछला सीजन अगस्त और सितंबर के बीच खेला गया था और अगला सीजन भी इसी समय पर आयोजित होने की पूरी संभावना है। लीग की 6 टीमें हैं गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार, नोएडा सुपर किंग्स, लखनऊ फॉल्कंस, मेरठ मेवरिक। भुवनेश्वर कुमार के अलावा इस लीग में ध्रुव जुरेल, समीर रिजवी, करण शर्मा, नितीश राणा, प्रियम गर्ग और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी खेलते हैं। पहले सीजन की विजेता काशी रुद्रा थी। 

लंबे समय से टीम इंडिया से चल रहे बाहर
भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। ये टी-20 मैच था। 34 साल के इस गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट 2018 और वनडे 2022 में खेला था। वे 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी 20 मैचों में 90 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में वे एसआरएच की तरफ से खेलते हैं और 2014 से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं। 

Also Read