विवाद बढ़ा तो सोनू सूद ने दी सफाई : बोले- 'मैं यूपी सरकार के काम का प्रशंसक', उत्तर प्रदेश और बिहार को बताया घर

UPT | विवाद बढ़ा तो बैकफुट पर आए सोनू सूद

Jul 21, 2024 10:46

रोटी पर थूक लगाने वाले मामले की तुलना भगवान राम और शबरी से कर विवादों में घिरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि वह यूपी की सरकार के काम के सबसे बड़े प्रशंसक हैं।

Short Highlights
  • विवाद बढ़ा तो बैकफुट पर आए सोनू सूद
  • उत्तर प्रदेश को बताया अपना घर
  • योगी सरकार का खुद को बताया प्रशंसक
New Delhi : रोटी पर थूक लगाने वाले मामले की तुलना भगवान राम और शबरी से कर विवादों में घिरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट कर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि वह यूपी सरकार के काम के सबसे बड़े प्रशंसक हैं। सोनू ने उत्तर प्रदेश और बिहार को अपना घर भी बताया है। 

समझिए कहां से शुरू हुआ था मामला
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने ये आदेश जारी किया था कि कांवड़ यात्रा के मार्ग पर लगने वाले ठेलों, दुकानों, ढाबों के मालिकों और उस पर काम करने वाले लोगों को अपना नाम लिखकर दुकान के बाहर लगाना पड़ेगा, जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार का कंफ्यूजन न रहे। इस पर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर लिखा था- 'हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए, मानवता।' सोनू सूद के इस पोस्ट के आते ही सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने सोनू को एक वीडियो टैग की जिसमें दुकान पर काम कर रहा व्यक्ति रोटी बनाते हुए उसमें थूक रहा है। यूजर ने लिखा- 'थूक लगाई रोटी सोनू सूद को पार्सल की जाये, ताकि भाईचारा बना रहे!' इस वीडियो पर जवाब देते हुए सोनू सूद ने मामले की तुलना भगवान राम और शबरी से कर दी, जिस पर और बवाल मच गया।
कंगना ने सोनू पर बोला था हमला
इस पर सोनू ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- 'हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता। हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई। बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए। जय श्री राम।' लेकिन ये बवाल यहीं खत्म नहीं हुआ। अब कंगना रनौत ने सोनू पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'सोनू जी भगवान और धर्म पर अपने व्यक्तिगत निष्कर्षों के आधार पर खुद की रामायण डायरेक्ट करेंगे। वाह क्या बात है, बॉलीवुड से एक और रामायण।' 
 

मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कढ़ीं सज़ा भी दें।
लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूँ ,,…

— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2024
अब सोनू ने ले लिया यू-टर्न
विवाद को देखते हुए सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- 'मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कड़ी सज़ा भी दें। लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूँ ,, यू पी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूँ। यूपी , बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर , धर्म कोई भी हो  कोई ज़रूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है।' 

Also Read