अडानी मामले में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस : कहा- 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है... तुरंत गिरफ्तारी की मांग

UPT | अडानी मामले में राहुल गाधीं की प्रेस कांफ्रेंस

Nov 21, 2024 14:07

उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे धाेखाधड़ी के आरोपों को बाद वह देश के भीतर भी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। अमेठी से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की...

New Delhi : उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे धाेखाधड़ी के आरोपों को बाद वह देश के भीतर भी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। अमेठी से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी ने 2000 करोड़ रुपये का घोटोला किया है, लेकिन इसके बावजूद वह देश में पूरी तरह से स्वतंत्र घूम रहे हैं। राहुल गांधी ने इस मामले में गौतम अडानी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

'देश में स्वतंत्र रूप से घूम रहे'
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि गौतम अडानी ने दोनों, अमेरिका और भारत, के कानूनों का उल्लंघन किया है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि अडानी अभी भी देश में स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं। राहुल ने यह आरोप लगाया कि अडानी ने 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है और न सिर्फ भारत में, बल्कि अमेरिका में भी कानून का उल्लंघन किया है। हालांकि उनके अनुसार, भारत में इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
  अडानी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग 
राहुल गांधी ने कहा, "गौतम अडानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। साथ ही, सेबी की अध्यक्ष माधवी बुच को भी हटाया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। बतौर विपक्षी नेता मेरी जिम्मेदारी है कि इस मुद्दे को संसद में उठाऊं, और मैं इसे उठाता भी जा रहा हूं।"



बीजेपी को लेकर कही बड़ी बात
राहुल गांधी ने कहा, "विपक्ष के नेता के तौर पर मैं यह मुद्दा उठा रहा हूं। अडानी बीजेपी को पूरा समर्थन देते हैं। हमारी मांग है कि एक जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) बनाई जाए। अडानी के खिलाफ कुछ नहीं हो रहा, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी अडानी के दबाव में हैं। अगर मोदी ने इस मामले में कुछ किया, तो वे भी संकट में पड़ जाएंगे। अडानी ने देश को हाईजैक कर लिया है। अमेरिका की FBI ने इस पर जांच की है और मैं पहले से ही कहता आ रहा हूं कि अडानी भ्रष्टाचार में कर रहे हैं। मैंने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। जब तक अडानी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक बात नहीं बनेगी। अडानी बीजेपी को फंडिंग करते हैं।"

पीएम मोदी पर कसा तंज
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने एक नारा दिया था, 'एक हैं तो सेफ हैं', और भारत में अडानी और पीएम मोदी का रिश्ता ऐसा ही है। अडानी और पीएम मोदी  एक हैं, तो वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भारत में अडानी का कोई कुछ नहीं कर सकता। जब एक मुख्यमंत्री 10-15 करोड़ रुपये के आरोप में जेल चला जाता है, वहीं अडानी 2,000 करोड़ रुपये के स्कैम में लिप्त होते हैं, लेकिन उनका कुछ नहीं होता।

जानें क्या है पूरा मामला
न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडानी और उनके साथ 8 अन्य लोगों पर अरबों रुपये की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगाए गए हैं। अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़े एक महत्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (लगभग 2200 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी या देने की योजना बनाई थी। यह मामला अडाणी ग्रुप की कंपनी, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है।

इन लोगों पर भी लगा आरोप
यह मामला 24 अक्टूबर 2024 को अमेरिकी कोर्ट में दर्ज किया गया था और इसकी सुनवाई बुधवार को हुई। इस मामले में अडानी के अलावा सात अन्य लोग भी आरोपी हैं, जिनमें सागर अडाणी, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल शामिल हैं।

अमित मालवीय ने किया पलटवार
इसी बीच अमित मालवीय ने कांग्रेस के आरोपों का जबाव देते हुए एक्स पर लिखा कि प्रतिक्रिया देने से पहले पढ़ना हमेशा अच्छा होता है। आपने जिन दस्तावेजों का हवाला दिया है, उनमें लिखा है कि 'अभियोग में लगाए गए आरोप, तब तक आरोपी ही रहते हैं, जब तक वे साबित न हो जाएं। आरोपों के साबित होने तक प्रतिवेदी को निर्दोष माना जाता है।'

It is always good to read before one reacts. The document you quote says, “The charges in the indictment are allegations and the defendants are presumed innocent unless and until proven guilty.”

But be as it may, the essence of the charge is that US and Indian companies agreed… https://t.co/Y3UivigtTx pic.twitter.com/MkMri2fPQs

— Amit Malviya (@amitmalviya) November 21, 2024  

Also Read