Fali S Nariman Passes Away : वरिष्ठ अधिवक्ता फली नरीमन ने कहा दुनिया को अलविदा, इंदिरा सरकार के विरोध में दे दिया था इस्तीफा

UPT | वरिष्ठ अधिवक्ता फली नरीमन

Feb 21, 2024 11:42

भारत के कानूनी परिदृश्य में एक महान हस्ती फली नरीमन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इन्होने अपनी वकालत को पीछे छोड़ते हुए इस दुनिया से...

Lucknow News : भारत के कानूनी परिदृश्य में एक महान हस्ती फली नरीमन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इन्होने अपनी वकालत को पीछे छोड़ते हुए इस दुनिया से विदा ले लिया है। बता दें कि 1950 में फली नरीमन ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अपनी वकालत शुरू की थी। इसके बाद 1961 में वह सीनियर एडवोकेट नामित किए गए। उन्होंने अपने जीवन के 70 साल वकालत की दुनिया में बिताएं है। उन्होंने 1972 में सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू की. इसके बाद उन्हें भारत का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया। नरीमन को उत्कृष्ठ काम के लिए जनवरी 1991 में पद्म भूषण और 2007 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। 
इंदिरा सरकार के फैसले के खिलाफ छोड़ा पद

नरीमन कई बड़े और ऐतिहासिक मामलों का हिस्सा रह चुके है। ऐसा कहा जाता है कि 1975 में इमरजेंसी के फैसले से वह खुश नहीं थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नरीमन ने इंदिरा सरकार की ओर से लगाए गए आपातकाल के विरोध में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया पद से इस्तीफा दे दिया था। फली एस नरीमन के बेटे रोहिंटन नरीमन सीनियर एडवोकेट रह चुके हैं, आज वे सुप्रीम कोर्ट में जज हैं।

Also Read