यूपी@7 : संभल मस्जिद विवाद पर SC ने निचली अदालत को दी हिदायत, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Nov 29, 2024 19:00

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को संभल जामा मस्जिद मामले की सुनवाई हुई, जिसमें मस्जिद कमेटी ने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

संभल मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को संभल जामा मस्जिद मामले की सुनवाई हुई, जिसमें मस्जिद कमेटी ने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि मस्जिद कमेटी को अपने अधिकारों का पूरा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा, लेकिन फिलहाल कोर्ट इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा। कोर्ट ने निचली अदालत को इस मामले में कोई कार्रवाई न करने का निर्देश दिया और सर्वे आदेश पर रोक लगा दी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि उन्होंने हाई कोर्ट जाने के बजाय सीधे सुप्रीम कोर्ट में याचिका क्यों दायर की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

संभल विवाद में हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति करेंगे न्यायिक जांच
संभल में जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। प्रदेश के गृह विभाग ने गुरुवार देर रात अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि जांच का नेतृत्व इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा करेंगे। आयोग में सेवानिवृत्त डीजीपी एके जैन और सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद सदस्य होंगे। आयोग का मुख्यालय लखनऊ में होगा, और उसे चार प्रमुख बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया गया है। आयोग दो माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

काशी में प्रतिष्ठित यूपी कॉलेज पर मुस्लिमों ने दावा ठोका
वाराणसी के भोजूबीर स्थित प्रतिष्ठित उदय प्रताप कॉलेज में हाल ही में एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है। वक्फ बोर्ड द्वारा कॉलेज की संपत्ति को अपनी बताने और मस्जिद में नमाज अदा करने के मामले में गहमागहमी बढ़ गई है। शुक्रवार को 500 के आसपास मुस्लिम समुदाय के लोग कॉलेज में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे, जबकि इससे पहले ये संख्या दर्जनों में ही होती थी। इस बढ़ी हुई भीड़ के मद्देनज़र पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है, और प्रशासन इस मामले को लेकर अलर्ट है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

भीम आर्मी अध्यक्ष को गौतमबुद्धनगर जाने से रोका
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल शुक्रवार को सहारनपुर से  गौतमबुद्धनगर जाने निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। मंजीत सिंह नौटियाल दस दिन पहले हुई गौतमबुद्धनगर के भीकनपुर में एक दलित युवक की हत्या पर शोक व्यक्त करने जा रहे थे। इस बीच पुलिस ने रोक लिया और उन्हें वापस उनके घर भेज दिया। इसके बाद पुलिस का विरोध करते हुए मंजीत नौटियाल ने कहा कि वह गौतमबुद्धनगर के साथ-साथ संभल भी जाएंगे। उन्होंने कहा, "हमारी जूते की धूल भी सरकार से नहीं डरती। हम दोनों स्थानों पर जरूर जाएंगे।"
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

संभल जाने की कोशिश में मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार
 संभल हिंसा के बाद सभी नेताओं में संभल जाने की होड़ मची हुई है। हाल ही में नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद और अखिलेश यादव के काफिले को भी संभल जाने से रोक दिया गया था। आज इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को संभल जाने से रोका गया। पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बरेली के सीबीगंज इलाके में की गई, जहां पुलिस ने मौलाना और उनके समर्थकों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इसके बाद मौलाना को पुलिस थाने ले जाया गया और बंद कमरे में उनसे बातचीत की गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

प्राथमिक विद्यालय के मिड-डे मील बजट में बढ़ोतरी
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर और पोषणयुक्त आहार देने के लिए मिड-डे मील योजना के बजट में बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी। पीएम पोषण योजना के तहत लंबे समय बाद इस धनराशि में बढ़ोतरी की गई है, जिससे बच्चों को मिलने वाला भोजन अधिक पौष्टिक हो सकेगा। प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के आहार बजट में प्रति छात्र 72 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए यह बढ़ोतरी 1 रुपये 12 पैसे की है। अब प्राथमिक विद्यालयों में प्रति छात्र भोजन के लिए 6 रुपये 19 पैसे और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 9 रुपये 29 पैसे की राशि निर्धारित की गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read