xAI की Grok AI : एलन मस्क का नया चैटबॉट एप, DeepAI को चुनौती देने की तैयारी

UPT | Symbolic Image

Nov 29, 2024 12:42

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI भले ही एआई क्षेत्र में देर से शामिल हुई हो लेकिन तेजी से इस अंतर को पाट रही है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स...

New Delhi News : एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI भले ही एआई क्षेत्र में देर से शामिल हुई हो लेकिन तेजी से इस अंतर को पाट रही है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) में फंक्शन-कॉलिंग क्षमता जोड़ी। डेवलपर्स के लिए API लॉन्च किया और अब फ्री AI मॉडल की टेस्टिंग भी शुरू की है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, xAI अब OpenAI के ChatGPT को कड़ी टक्कर देने के लिए एक नया चैटबॉट एप लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Grok AI को मिलेगा स्वतंत्र एप
वर्तमान में Grok AI केवल X  पर उपलब्ध है और इसे X Premium तथा Premium+ सब्सक्राइबर्स ही उपयोग कर सकते हैं। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि xAI इसे एक स्वतंत्र उत्पाद के रूप में पेश करने की तैयारी कर रहा है और जल्द ही Grok के लिए एक चैटबॉट एप लॉन्च कर सकता है। जो ChatGPT के समान होगा।

OpenAI को चुनौती देने की तैयारी
xAI का मुख्य उद्देश्य OpenAI को चुनौती देना और ChatGPT के प्रोडक्ट्स को एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश करना है। हालांकि, फिलहाल Grok AI में कुछ प्रमुख फीचर्स की कमी है जैसे इमेज जनरेशन, वॉयस सपोर्ट और एजेंटिक AI, जो OpenAI, Google, Anthropic और Microsoft जैसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों के पास मौजूद हैं।

Also Read