यह हत्याकांड 17 नवंबर को प्रयागराज के सलोरी इलाके में हुआ था, जिसमें अधिवक्ता अखिलेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित था और लगातार न्याय की मांग कर रहा था। शनिवार को मुख्यमंत्री के आगमन से पहले अधिवक्ताओं ने मेयोहाल चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।