Pratapgarh news : स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर पीडिता के चाचा व एक अन्य के साथ जमकर मारपीट

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 15, 2024 01:05

प्रतापगढ़ में स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ रास्ते में कुछ मनचले जबरन छेड़छाड़ करने लगे। इसी बीच वहां पहुंचे छात्रा के चाचा और पास के ही एक विद्यालय के एक शिक्षक ने विरोध किया, तो...

Pratapgarh news : प्रतापगढ़ में स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ रास्ते में कुछ मनचले जबरन छेड़छाड़ करने लगे। इसी बीच वहां पहुंचे छात्रा के चाचा और पास के ही एक विद्यालय के एक शिक्षक ने विरोध किया, तो मनचलों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। मामले की जानकारी होने पर लोग आक्रोशित हो उठे। बड़ी संख्या में लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आक्रोश जताया और आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की। छात्रा के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ पास्को एक्ट की धारा समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस मामले में पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। 

स्कूल आते-जाते समय सप्ताह भर से कर रहे आरोपी छेड़छाड़
जानकारी के अनुसार, लालगंज कोतवाली के एक गांव की छात्रा स्थानीय स्कूल में पढ़ती है। उसके स्कूल आते जाते समय सप्ताह भर से कुछ मनचले रास्ते मे छींटाकसी कर रहे थे। इसकी जानकारी पीड़ित छात्रा ने घर व स्कूल में दी थी। शनिवार को सुबह करीब नौ बजे छात्रा अपनी एक सहेली के साथ स्कूल जा रही थी। घुइसरनाथ रोड पर खानापटटी के पास मनचले छात्रा के साथ छेडछाड करने लगे। इस बीच पीछे से आ रहे छात्रा के चाचा व पडोस के एक विद्यालय के शिक्षक भी वहां पहुंच गये। छात्रा के आपबीती सुनाने पर उसके चाचा व शिक्षक ने मनचलों की हरकत पर विरोध जताया, तो आरोपी मनचले अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा के चाचा व शिक्षक से मारपीट करने लगे।

छात्रा के चाचा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज
आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए इन्हें जमकर पीटा और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इधर घटना की जानकारी पीड़ित छात्रा के घर, स्कूल व गांव मे लोगों को हुई तो लोग आक्रोशित हो उठे। बडी संख्या में परिजन, स्कूल व गांव से लोग कोतवाली पहुंचे और थाना समाधान दिवस पर मौजूद सीओ रामसूरत सोनकर से घटना को लेकर आक्रोश जताने लगे। घटना को लेकर पीडित के चाचा ने तहरीर दी।

पुलिस ने चार संदिग्धों को लिया हिरासत में
सीओ के निर्देश पर आरोपी तकिया खानापटटी निवासी शोहराब पुत्र मोहसिन, आजाद व बबलू पुत्रगण मैना, सलीम पुत्र अहमद अली व सलीम का पुत्र तथा कुछ अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने छेडछाड, मारपीट, गालीगलौज व धमकी तथा पास्को आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस चार संदिग्ध लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत मे लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Also Read