Pratapgarh News : सर्दी के बीच यूरिया के लिए किसानों की जंग, कई घंटे तक लाइन में खड़े रहे किसान

UPT | यूरीया खाद के लिए किसान परेशान।

Dec 19, 2024 18:44

यूरिया खाद के लिए किसान सीमित पर लड़ रहे जंग जहां किसान गेहूं की बुवाई कर चुका है गेहूं की फसल की सिंचाई का सीजन चल रहा...

Pratapgarh News : यूरिया खाद के लिए किसान सीमित पर लड़ रहे जंग जहां किसान गेहूं की बुवाई कर चुका है गेहूं की फसल की सिंचाई का सीजन चल रहा हैं गेहूं की फसल के लिए यूरिया की आवश्यकता पड़ती है। सहकारी समिति पर यूरिया आने की सूचना पर रामपुर बावरिया सहकारी समिति धौरहरा पर गुरुवार को भोर चार बजे  से ही सैकड़ो की संख्या में किसान पहुंच गए किसानों में लाइन में खड़े होने को लेकर कुछ किसानो के बीच तू तू मैं मैं होने लगी  यूरिया मिलने की आस में अपनी बारी के इंतजार में बड़ी-बड़ी लाइन लगा कर अन्नदाता  खड़े हो गए।



फसल की सिंचाई का काम चल रहा..
राजेंद्र प्रसाद वर्मा किसान बताते हैं कि गेहूं की बुवाई हो चुकी है और फसल की सिंचाई का काम चल रहा है। बस थोड़े दिन बाद यूरिया खाद का छिड़काव गेहूं की फसल में किया जाना है।​​​ यूरिया समय पर ना मिल पाने के कारण गेहूं की फसल की पैदावार घट सकती हैं।

ये भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में तेजी : पहला और दूसरा तल लगभग पूरा, तुलसी दास मंदिर का भी काम शुरू

मायूस होकर घर लौटे किसान
सहकारी सीमित पर सुबह चार बजे से ही राजेंद्र प्रसाद वर्मा, हरकेश वर्मा, सीता राम यादव प्रदीप कुमार पाल, सहित सैकड़ोंं की संख्या में किसान सीमित पर कई घंटे तक बड़ी-बड़ी लाइन लग कर खड़े रहे। आखिरकार यूरिया की बोरी का स्टॉक भी खत्म हो गया जिससे बड़ी संख्या में किसानों को खाद नहीं मिल पाई। मायूस होकर किसान अपने घर लौट गए। ​​​​रामपुर बावरिया सीमित के सचिव अरुण कुमार पांडे ने बताया कि 400 बोरी उड़िया आई थी जो किसानों को वितरित किया गया।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान : 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल
 

Also Read